पाकिस्तानी मीडिया में “घमंडी सना” के नाम से मशहूर हैं शोएब मलिक की तीसरी पत्नी, सानिया मिर्जा की तुलना में कहीं नहीं

Second wife of Shoaib Malik, known as “arrogant Sana”
सानिया मिर्ज़ा, सना जावेद (फोटो क्रेडिट: सानिया मिर्ज़ा, सना जावेद instagram)

Shoaib Malik wife Sana Javed: पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने 2010 में भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से दूसरी शादी की थी। अब, सानिया मिर्जा से तलाक के बाद शोएब ने अपनी तीसरी शादी पाकिस्तानी टीवी अभिनेत्री सना जावेद से की है। पाकिस्तानी मीडिया में सना जावेद को लेकर कई तरह की बातें होती रहती हैं, जिनमें उनके लिए अक्सर 'घमंडी' शब्द का प्रयोग किया जाता है।

सना जावेद ने कई बार अपने स्टाफ और मेकअप आर्टिस्ट के साथ बुरा व्यवहार कर अपना नाम खराब किया है। अपने सह-कलाकारों और टीम से बुरा व्यवहार करना सना जावेद के लिए आम हो चला है, जिसके चलते पाकिस्तानी मीडिया में उन्हें 'घमंडी सना' के नाम से जाना जाता है।

सना जावेद ने अपने मेकअप आर्टिस्ट के साथ दुर्व्यवहार किया

ऐसा बताया जाता है कि सना जावेद ने अपनी मेकअप आर्टिस्ट इकरम गोहर के साथ दुर्व्यवहार किया और बार-बार अपना आई मेकअप करवाने के लिए मजबूर किया। इसके चलते सना ने अपनी मेकअप आर्टिस्ट को बाथरूम भी नहीं जाने दिया। एक और मेकअप आर्टिस्ट रियान थॉमस ने भी सना की शिकायत करते हुए बताया कि उन्होंने अपने मेकअप के लिए उनका फोन छीन लिया और उन्हें 4 घंटे तक होटल के कमरे में बंद रखा। यही नहीं, सना पर इंडस्ट्री के अन्य लोगों ने भी कई तरह के आरोप लगाए हैं, जिसके चलते सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर 'कैंसिल सना' के नाम से उनका नाम ट्रेंड होने लगा था।

बता दें कि 2010 में हैदराबाद में शोएब और सानिया मिर्जा की भव्य शादी हुई थी। हालांकि, कुछ साल में ही इनका रिश्ता टूट गया और शोएब ने पाकिस्तानी टीवी अभिनेत्री सना जावेद से तीसरी शादी कर ली।

सानिया मिर्जा की तुलना में आसपास भी नहीं हैं सना जावेद

हालांकि, सानिया मिर्जा की नेटवर्थ काफी ज्यादा है और वह सना जावेद उनके आगे कहीं नहीं टिकती। शोएब से शादी के बाद सना की तुलना सानिया से अक्सर होती रहती है। अगर सना जावेद की नेटवर्थ की बात करें तो सिर्फ 50 करोड़ है, वहीं सानिया मिर्जा की नेटवर्थ 256 करोड़ बताई जाती है। सानिया ने अपने टेनिस करियर के दौरान टूर्नामेंट्स जीतकर और ब्रांड्स के विज्ञापन से काफी कमाई की है।

Quick Links

Edited by वैशाली शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications