शोएब मलिक की राह पर चले सना जावेद के पूर्व पति, फिर से की शादी; सामने आई तस्वीर

सना जावेद
उमैर जसवाल, शोएब मलिक और सना जावेद (photo credit: instagram/sanajaved.official,umairjaswalofficial)

Shoaib Malik third wife Sana Javed's ex-husband marriage: पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। शोएब ने इसी साल की शुरुआत में भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से तलाक लेने के बाद तीसरी शादी रचाई थी। शोएब की तीसरी पत्नी पाकिस्तान मुल्क की एक्ट्रेस सना जावेद हैं। हालांकि, इस बार शोएब मलिक अपनी वजह से नहीं, बल्कि सना जावेद की वजह से चर्चा में हैं।

Ad

दरअसल, सना जावेद के एक्स हसबैंड उमैर जसवाल ने अपने फैंस को सरप्राइज दिया है। सना और शोएब की शादी के नौ महीने बाद, उमैर ने भी अपने लिए दुल्हनियां ढूंढ ली है। उमैर ने बिना शोर-शराबा के अपनी शादी की है। उन्होंने अपनी शादी की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

उमैर जसवाल ने अपनी शादी की इंस्टाग्राम पर दी जानकारी

उमैर जसवाल ने अपनी शादी की जानकारी सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर दी है। उन्होंने अपनी शादी से जुड़ी सिर्फ एक ही तस्वीर शेयर की है। इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर में वह आइवरी कलर की शेरवानी पहने हुए हैं। दुल्हे के लुक में उमैर बेहद सुंदर लग रहे हैं। तस्वीर में उमैर मुस्कुराते हुए किसी की तरफ देख रहे हैं। उनकी इस खुशी को देखकर लग रहा है कि उनके सामने उनकी नई दुल्हन ही है। मगर उमैर ने अपनी नई दुल्हन का चेहरा अभी तक फैंस को नहीं दिखाया है और ना ही उन्होंने अपनी दुल्हन की कोई तस्वीर शेयर की है। उमैर की नई दुल्हन को जानने के लिए फैंस बेताब हैं। फैंस भी सोच रहे हैं कि कौन है जिसने उमैर के दिल में अपनी जगह बनाई है।

Ad

फैंस ने उमैर को दी बधाई

उमैर के पोस्ट पर फैंस उन्हें शादी की बधाईयां दे रहे हैं। कोई उनके पोस्ट के कमेंट बॉक्स में हार्ट इमोजी शेयर कर रहा है तो कोई लव इमोजी भेजकर रिएक्ट कर रहा है। जहां फैंस उमैर के लिए खुश हैं, वही सोशल मीडिया का एक ऐसा वर्ग भी है जो उन्हें दूसरी शादी करने के लिए ट्रोल कर रहा है। यूजर्स का कहना है कि जब सना जावेद ने दूसरी शादी की थी तो सोशल मीडिया यूजर्स के साथ-साथ लोगों ने उन्हें नफरत दी थी और गलत कहा था। अब वही काम उमैर ने भी किया है, वह भी नफरत के हकदार हैं। वहीं उमैर जयसवाल की बात करें तो वो पेशे से सिंगर हैं और पाकिस्तान नें उनका बड़ा नाम है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications