सानिया मिर्जा के ग्रैंड स्लैम करियर को अलविदा कहने पर शोएब मलिक ने किया खास पोस्ट, लिखी दिल छूने वाली बात 

Neeraj
शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा के लिए किया खास पोस्ट
शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा के लिए किया खास पोस्ट

सानिया मिर्जा (Sania Mirza) की गिनती विश्व के टॉप टेनिस खिलाड़ियों में होती है। उन्होंने कई मौकों पर हमारे देश का नाम विश्वभर में रोशन किया है। सानिया मिर्जा का ग्रैंड स्लैम करियर हार के साथ समाप्त हुआ। सानिया मिर्जा और उनके जोड़ीदार रोहन बोपन्ना को ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2023 के मिक्स्ड डबल्स फाइनल में दिल तोड़ने वाली हार मिली। इस हार के बाद, सानिया के पति और पाकिस्तानी (Pakistan Cricket Team) क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने कुछ दिल छूने वाली बातें लिखते हुए अपनी पत्नी की तारीफ की है।

40 वर्षीय शोएब मलिक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर सानिया मिर्जा की एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर को साझा करते हुए, दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कैप्शन में लिखा,

आप खेलों में सभी महिलाओं के लिए बहुत बड़ी उम्मीद हैं। आपने अपने करियर में जो कुछ भी हासिल किया है, उसके लिए आप पर बहुत गर्व है। आप बहुतों के लिए प्रेरणा हैं, मजबूत बने रहें। अविश्वसनीय करियर के लिए बहुत-बहुत बधाई

बता दें कि मेलबर्न में खेले गए मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में सानिया-बोपन्ना की जोड़ी को ब्राजील की लुईसा स्टेफानी-राफेल मातोस की जोड़ी ने 7-6, 6-2 से हार का सामना करना पड़ा।

हार के बाद भावुक हुईं सानिया मिर्जा

मेलबर्न में अंतिम मुकाबले के बाद स्पीच देते हुए, मिर्जा की आंखों में आंसू आ गए क्योंकि उन्होंने इस शहर और टूर्नामेंट से जुड़ी उन यादों को याद किया, जहां से उनकी अंतरराष्ट्रीय लोकप्रियता की यात्रा शुरू हुई थी। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ओपन को अपने दिल के बेहद करीब बताया। 2005 में सानिया ने यहीं से सिंगल्स खेलते हुए अपने ग्रैंड स्लैम करियर का आगाज किया था। बता दें कि सानिया को अपने करियर में चार बार ( 2008, 2014, 2017, 2023) मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में हार मिली है।

Quick Links