लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के बाद इंग्लैंड के खेमे को लगा बड़ा झटका, ये गेंदबाज सीरीज से हुआ बाहर; जानें वजह 

England v India - 3rd Rothesay Test Match: Day Five - Source: Getty
England v India - 3rd Rothesay Test Match: Day Five - Source: Getty

Shoaib Bashir Ruled out of Remaining Series: लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ 22 रनों से शानदार जीत हासिल करने में कामयाब रही। हालांकि, इस जीत के जश्न के बीच इंग्लैंड की टीम और फैंस के लिए एक बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, युवा स्पिनर शोएब बशीर सीरीज से बाहर हो गए हैं। वो बाकी बचे मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। दरअसल, तीसरे टेस्ट में उनकी बाएं हाथ की उंगली में चोट लग गई थी। स्कैन होने के बाद पता चला है कि उनकी उंगली में फ्रैक्चर हो गया है। लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड को जीत हासिल करने के लिए आखिरी विकेट इसी गेंदबाज ने दिलाया था।

Ad

शोएब बशीर टेस्ट सीरीज से हुए बाहर

लॉर्ड्स टेस्ट में बशीर ज्यादातर समय तक मैदान से बाहर ही रहे। हालांकि, जब पांचवें दिन के खेल में टीम की उनकी जरूरत पड़ी, तो वो मैदान पर गेंदबाजी करने के लिए उतर गए। उन्होंने सिराज के रूप में भारतीय पारी का आखिरी विकेट हासिल किया और टीम को 22 रन से जीत दिलाई

21 वर्षीय शोएब बशीर के साहस और जज्बे की सराहना करते हुए इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने उन्हें "एक सच्चा योद्धा" बताया। स्टोक्स ने मैच के बाद की प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,

"बशीर का टूटे हुए हाथ के बावजूद मैदान पर उतरकर बल्ले से जिम्मेदारी निभाना और फिर आखिरी विकेट लेकर मैच जिताना। टीम के लिए ऐसा करना उन्हें एक सच्चा योद्धा बनाता है।”
Ad

बशीर के इस मौजूदा सीरीज के प्रदर्शन पर नजर डालें, तो उन्होंने तीन मैचों में कुल 10 विकेट अपने नाम किए। इनमें से 5 विकेट उन्होंने एजबेस्टन टेस्ट में झटके थे। अब ये देखने वाली बात होगी कि इंग्लैंड की टीम बशीर के रिप्लेसमेंट के तौर पर किसे शामिल करती है।

23 जुलाई से शुरू होगा चौथा टेस्ट

भारत और इंग्लैंड के बीच हो रही इस सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाना है। इस मैच के लिए करो या मरो वाला होगा। एक हार उसे सीरीज जीतने की रेस से बाहर कर देगा। दूसरी तरफ इंग्लैंड की कोशिश मैच को जीतकर सीरीज में 3-1 अजेय लीड हासिल करने की होगी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications