चट्टोग्राम टेस्ट (BAN vs SL) के चौथे दिन बल्लेबाजी करते हुए चोटिल होने वाले बांग्लादेश के तेज गेंदबाज शोरीफुल इस्लाम (Shoriful Islam) पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। बल्लेबाजी करते समय कासुन रजिता की गेंद शोरीफुल के ग्लव्स पर लगी थी और इसके बाद वह परेशानी में देखे गए तथा मैदान से रिटायर्ड आउट होकर बाहर चले गए थे। श्रीलंका के खिलाफ अगले मैच के लिए मेजबान टीम हसन महमूद को स्क्वाड में शामिल कर सकती है।
बांग्लादेश के लिए यह एक बड़ा झटका माना जा सकता है क्योंकि टीम पहले ही कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की इंजरी से जूझ रही है। तस्कीन अहमद कंधे की चोट और मेहदी हसन उंगली में चोट के कारण सीरीज से पहले ही बाहर हो गए थे और अब इस लिस्ट में शोरीफुल का नाम भी जुड़ गया है।
फिजियो बायजेदुल इस्लाम ने गुरुवार को एक बयान में कहा,
शोरीफुल इस्लाम को बल्लेबाजी के दौरान दाहिने हाथ में चोट लगी थी। चौथे दिन के खेल के बाद एक एक्स-रे किया गया जिसमें 5वीं मेटाकार्पल हड्डी के आधार पर फ्रैक्चर का पता चला है। इस तरह की चोटों को ठीक होने में लगभग तीन सप्ताह लगते हैं और इसके बाद कुछ हफ़्ते का रिहैब होता है। वह चार से पांच हफ्ते तक खेलने के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
वेस्टइंडीज दौरे से भी बाहर हो सकते हैं शोरीफुल इस्लाम
बांग्लादेश को घर पर सीरीज खेलने के बाद अगले महीने वेस्टइंडीज का दौरा करना है। इस दौरे पर टीम को दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन ही टी20 मैच भी खेलने हैं। बांग्लादेश की पूरी टीम दौरे के लिए 6 जून को रवाना होगी। ऐसे में चार-पांच हफ्ते के लिए बाहर होने वाले शोरीफुल इस्लाम के कैरेबियाई दौरे पर भी उपलब्ध न होने की पूरी संभावना है।