क्रिकेट में जब कभी भी आकड़ों की बात होती है, तो हमेशा एक सामान्य क्रिकेट प्रेमी के दिमाग में यह सवाल आता है कि किस बल्लेबाज ने कितने रन बनाए और टीम का टोटल स्कोर क्या रहा l हम सभी हमेशा बल्लेबाजों द्वारा बनाए गए अधिकतम रन और टीम द्वारा बनाए गए उच्चतम स्कोर की बात करते हैं l लेकिन एक तरफ जहां हम क्रिकेट की उन पारियों को देखते हैं जिनमें किसी भी टीम द्वारा अधिक से अधिक स्कोर बनाए गए हैं l तो वहीँ दूसरी तरफ कभी-कभी क्रिकेट में गेंदबाजों के द्वारा किए गए बेहतरीन प्रदर्शन से किसी भी टीम को कम स्कोर पर ऑल आउट होते हुए भी देख सकते हैं l
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी टी20, वन डे और टेस्ट मैचों की ऐसी कई पारियां हैं जिनमें गेंदबाजों ने अपने जानदार प्रदर्शन से सामने वाली टीम तो बड़े सस्ते में समेट दिया हो l
यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो 500 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल सकते हैं
आइये जानते हैं टेस्ट, वन डे और टी20 अंतरराष्ट्रीय में गेंद के हिसाब से खेली गई सबसे छोटी पारियों के बारे में:
टेस्ट मैचों का न्यूनतम स्कोर:
दक्षिण अफ्रीका- 30 रन (75 गेंद)
टेस्ट मैचों की गेंद के हिसाब से सबसे छोटी पारी का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के नाम है l 14 जून 1924 को बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गएटेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी मात्र 30 रनों पर सिमट गई थी l इस पारी में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम मात्र 75 गेंद अर्थात 12.3 ओवर तक ही बल्लेबाजी क्रीज पर टिक पाई थी l हालांकि दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने कुछ हद तक संघर्ष करते हुए 390 रन बनाए थे l अंत में इंग्लैंड ने इस मैच को एक पारी और 18 रन से जीता था l इस मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज आर्थर गिलिगन ने दोनों पारियों में 5 विकेट लिए थे l
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं