ऋषभ पंत ने नीरज चोपड़ा को लेकर किया था अजीबोगरीब ट्वीट, अब हो रहे ट्रोल; पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने भी लगाई क्लास

Neeraj
Photo Credit: X @SudhirA24362887
Photo Credit: X @SudhirA24362887

Shreevats Goswami Advise to Rishabh Pant: भारतीय टीम (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सक्रिय रहते हैं। सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों की संख्या भी कम नहीं है। 7 अगस्त को पंत ने भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा को लेकर एक ट्वीट किया था, जो इस समय पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा ले रहे हैं। पंत के इस अजीबोगरीब ट्वीट को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्रीवत्स गोस्वामी ने उनके पीआर पर निशाना साधा है।

श्रीवत्स गोस्वामी ने ऋषभ पंत को दी अहम सलाह

दरअसल, नीरज चोपड़ा आज ओलंपिक में जैवलिन थ्रो इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने के इरादे से उतरेंगे। उन्होंने जैवलिन थ्रो के क्वालिफिकेशन राउंड में 89.34 मीटर का भाला फेंककर फाइनल में प्रवेश किया था। तमाम भारतीय फैंस को उम्मीद है कि नीरज भारत को पेरिस ओलंपिक में पहला गोल्ड मेडल जिताने में सफल होंगे।

पंत भी चाहते हैं कि नीरज चोपड़ा भारत के लिए गोल्ड जीतें और उन्होंने ट्वीट करते हुए फैंस को एक ऑफर भी दिया, जिससे जानने के बाद उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। दरअसल, पंत ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'अगर नीरज चोपड़ा कल गोल्ड मेडल जीतते हैं तो मैं उस भाग्यशाली विनर को 100089 रुपये दूंगा जो ट्वीट को सबसे ज्यादा लाइक और कमेंट करेगा। बाकी टॉप 10 लोगों को फ्लाइट टिकट मिलेंगे। आइए मेरे भाई को भारत और दुनियाभर से सपोर्ट करें।'

पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्रीवत्स गोस्वामी ने पंत को इस तरह का ट्वीट करने के लिए ट्रोल किया है। उन्होंने उनके इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, 'मैं उलझन में हूं ? ये सब क्या चल रहा है? ऋषभ, तुम्हें अपने पीआर से छुटकारा पाना होगा मेरे भाई।)'

गौरतलब हो कि इस ट्वीट के लिए पंत फैंस द्वारा भी ट्रोल किए गए हैं। गोस्वामी का मानना है कि ये ट्वीट पंत की पीआर टीम ने किया है, जिससे अब उन्हें बदल देना चाहिए।

क्रिकेट की बात करें तो पंत श्रीलंका दौरे पर भारत की टी20 और वनडे टीम का हिस्सा थे। 3 मैचों की टी20 सीरीज में उन्होंने दो मुकाबले खेले थे, जिसमें उनके बल्ले से 51 रन निकले थे। हालांकि, वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में वह बेंच गर्म करते हुए दिखे थे। तीसरे मैच में जब उन्हें केएल राहुल की जगह मौका मिला तो वो सिर्फ 6 रन बनाकर चलते बने थे, इस वजह से फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर खरी-खोटी भी सुनाई थी।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now