Shreyanka Patil ruled out of remainder Women Asia Cup 2024: श्रीलंका में 19 जुलाई से शुरू हुए महिला एशिया कप 2024 में टीम इंडिया ने धमाकेदार शुरुआत की थी और अपने पहले ही मुकाबले में चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान को शानदार तरीके से हराया था। हालांकि, यूएई के खिलाफ होने वाले दूसरे मुकाबले से पहले टीम के लिए पूरी खबर सामने निकल कर आई है और ऑफ स्पिनर श्रेयांका पाटिल उंगली में फ्रैक्चर की वजह से शेष टूर्नामेंट से बाहर हो गईं हैं। भारतीय स्क्वाड में उनकी जगह रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल तनुजा कंवर को रिप्लेसमेंट के रूप में जगह मिली है।
श्रेयांका पाटिल महिला एशिया कप 2024 से हुईं बाहर
मौजूदा एशिया कप के दूसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ फील्डिंग करते हुए एक कैच लेने के प्रयास में श्रेयांक खुद को चोटिल करवा बैठीं और उनके बाएं हाथ की चौथी उंगली में फ्रैक्चर हो गया। हालांकि, वह दाएं हाथ से गेंदबाजी करती है, इसी वजह से उन्होंने गेंदबाजी जारी रखी और पाकिस्तान की पारी के अंत तक जिम्मेदारी निभाई। उन्होंने अपने 3.2 ओवर के स्पेल में 14 रन खर्च किए और 2 बल्लेबाजों का शिकार भी किया।
बता दें कि यह वही हाथ है, जिसमें महिला प्रीमियर लीग के इस साल खेले गए सीजन के दौरान भी श्रेयांका पाटिल को चोट लग गई थी, जिसकी वजह से उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए कुछ मैच खेलने से चूकना पड़ा था लेकिन बाद में उन्होंने शानदार तरीके से वापसी की थी। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए फाइनल में 4 विकेट चटकाए थे और अपनी टीम को पहली बार ट्रॉफी जीतने में मदद की थी।
तनुजा कंवर को रिप्लेसमेंट के रूप में मिला टीम इंडिया में मौका
श्रेयांका पाटिल को रिप्लेस करने वाली तनुजा कंवर ने भी डब्ल्यूपीएल के हालिया सीजन में काफी शानदार प्रदर्शन किया था और वह अपनी टीम गुजरात जायंट्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज साबित हुईं थी। तनुजा ने 8 मैच में 10 विकेट चटकाए थे और 7.13 के इकॉनमी रेट से रन खर्च किए थे। यह पहला मौका है, जब तनुजा को टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह मिली है।
महिला एशिया कप 2024 के लिए भारतीय टीम का अपडेटेड स्क्वाड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, सजाना सजीवन, तनुजा कंवर। ट्रैवेलिंग रिज़र्व: श्वेता सहरावत, साइका इशाक, मेघना सिंह