Ricky Ponting Statement on Shreyas Iyer: IPL 2025 के लिए खिलाड़ियों की मंडी जेद्दा में सजी हुई है। ऑक्शन की जब शुरुआत हुई तो पहले दो सेट में मार्की प्लेयर्स के ऊपर बोली लगी। कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर भी इसमें शामिल रहे। अय्यर को खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच रेस देखने को मिली। आखिर में इस रेस की विजेता पंजाब किंग्स बनी। पंजाब ने अय्यर को 26.75 करोड़ की रिकॉर्ड कीमत में खरीदा। वहीं, अय्यर को टीम का हिस्सा बनाने के बाद हेड कोच रिकी पोंटिंग ने बताया कि फ्रेंचाइजी ने अय्यर को क्यों खरीदा।
रिकी पोंटिंग ने श्रेयस अय्यर को खरीदने की वजह बताई
रिकी पोंटिंग ने श्रेयस अय्यर को लेकर अपने बयान में कहा, 'हर कोई जानता है कि ऋषभ क्या कर सकते हैं, टीम के लिए उनका महत्व क्या है। LSG ने उन्हें खरीदकर अच्छा काम किया। मैंने अभी तक श्रेयस से बात नहीं की है। मैंने उनके साथ पहले भी काम किया है और वह एक सफल कप्तान रहा है। अब हमारे पास कोई ऐसा खिलाड़ी है जो अच्छा काम कर सकता है अगर हम इस तरह से जाने का फैसला करते हैं। उन्होंने शायद कल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी अच्छा स्कोर बनाया है।'
पोंटिंग के इस बयान से बड़ा हिंट मिल रहा है कि पंजाब IPL 2025 में पंजाब किंग्स को अपना कप्तान नियुक्त कर सकती है। अय्यर ने आईपीएल 2024 में शानदार कप्तानी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को विजेता बनवाया था।
यही वजह है कि पहले से उम्मीद की जा रही थी कि अय्यर को कई फ्रेंचाइजी लीडरशिप रोल के तहत उनको खरीदने में रूचि दिखाएंगी। डीसी ने पहले ही साफ कर दिया था कि वो अय्यर को फिर से अपनी टीम का हिस्सा बनाने के लिए पूरा जोर लगाएगी। हालांकि, वो पंजाब से आगे नहीं सके।