3 Current Captains Most Matches Captaincy IPL: आईपीएल के 18वें एडिशन का आगाज 22 मार्च से होने वाला है। टी20 क्रिकेट के इस महाकुंभ के लिए सभी टीमें इस वक्त मैदान में खूब पसीना बहा रही हैं, जहां सभी की नजरें अपने अच्छे प्रदर्शन पर टिकी हैं। आईपीएल के 2025 के सत्र में 10 टीमों में से कुछ ऐसी टीमें हैं जिन्होंने अपने पुराने कप्तानों पर भरोसा जताया है। तो कुछ टीमों ने कप्तान बदल दिए हैं।
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें एमएस धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के नाम आते हैं। लेकिन मौजूदा वक्त में कप्तानी कर रहे खिलाड़ियों की बात करें तो किसके पास सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने का अनुभव है। ये जानना काफी रोचक होगा। तो चलिए आपको बताते हैं आईपीएल 2025 में कप्तानी को तैयार वो खिलाड़ी जो इस लीग में सबसे ज्यादा मैचों में टीम को लीड कर चुके हैं।
3. हार्दिक पांड्या- 45 मैच
आईपीएल की सबसे सफलतम टीम मुंबई इंडियंस की कमान इस वक्त स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के हाथों में है। हार्दिक ने इस लीग में अब तक कुछ सीजन में कप्तानी की है। 2022 के सीजन में गुजरात टाइटंस को कप्तानी में खिताब दिलाने वाले हार्दिक पांड्या ने इस लीग में कप्तानी का अच्छा मौका हासिल किया है। जहां उन्होंने अब तक 45 मैच में कप्तानी की है और 26 में जीत हासिल की है।
2. संजू सैमसन- 61 मैच
राजस्थान रॉयल्स के लिए संजू सैमसन का नाम एक खास पहचान बन चुका है। रॉयल्स का नाम लेते ही संजू का चेहरा फैंस के दिलों-दिमाग में घुमने लगता है। आईपीएल में संजू सैमसन पिछले कुछ वक्त से लगातार कप्तानी कर रहे हैं। संजू ने पहली बार 2021 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संभाली। इसके बाद से वो अब तक 61 मैच में टीम को लीड कर चुके हैं। इस दौरान स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज को 31 मैचों में जीत हासिल हुई।
1. श्रेयस अय्यर- 70 मैच
आईपीएल के इतिहास में एक से एक कप्तान रहे हैं। जिसमें स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का भी नाम शुमार होने लगा है। श्रेयस अय्यर वो कप्तान हैं जिन्होंने आईपीएल का एक खिताब अपने नाम कर लिया है। कोलकाता नाइट राइडर्स को पिछले सीजन चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर इस बार पंजाब किंग्स के कप्तान हैं। अय्यर ने इस लीग में कप्तानी का अच्छा तजुर्बा हासिल कर लिया है। जहां 2018 से लेकर अब तक वो 70 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं। अय्यर ने इस दौरान 38 मैचों में जीत हासिल की है।