बिग बॉस में हुआ जबरदस्त मैच, श्रेयस अय्यर ने आखिरी गेंद पर लगाया चौका; युजवेंद्र चहल की टीम को मिली शिकस्त

Indian Cricket Players Arrive In Lucknow Ahead Of First T20 Match Against Sri Lanka - Source: Getty
Indian Cricket Players Arrive In Lucknow Ahead Of First T20 Match Against Sri Lanka - Source: Getty

Shreyas Iyer's team won against Yuzvendra Chahal's team on Big Boss 18: आईपीएल 2025 से पहले पंजाब किंग्स की टीम चर्चा में आ गई और इसका सबसे बड़ा कारण उसका खास तरह से अपने कप्तान की घोषणा करना है। पंजाब की फ्रेंचाइजी ने लीग के 18वें सीजन के लिए अपने कप्तान का नाम कलर्स के मशहूर शो 'बिग बॉस' के माध्यम से किया। उम्मीद के मुताबिक पंजाब किंग्स की कप्तानी श्रेयस अय्यर को सौंपी गई है, जिन्हें फ्रेंचाइजी ने पिछले साल मेगा ऑक्शन के दौरान 26 करोड़ से भी ज्यादा की कीमत में खरीदा था। श्रेयस ने पिछले आईपीएल सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाया था लेकिन फिर रिटेन होने के बजाय नीलामी में आने का फैसला किया और इसका उन्हें फायदा भी हुआ।

Ad

बिग बॉस का 18वां सीजन अपने आखिरी पड़ाव पर है और इस दौरान रविवार (12 जनवरी) को प्रसारित हुए एपिसोड में श्रेयस अय्यर के साथ उनकी आईपीएल टीम के साथी खिलाड़ी युजवेंद्र चहल और शशांक सिंह भी आए। चहल को फ्रेंचाइजी ने 18 करोड़ में खरीदा था, जबकि अनकैप्ड शशांक को 5.5 करोड़ में रिटेन किया।

श्रेयस अय्यर और युजवेंद्र चहल ने बिग बॉस के घर के अंदर खेला मैच

बिग बॉस शो में जाकर श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल और शशांक सिंह ने काफी मजे किए। ये तीनों ही खिलाड़ी घर के अंदर भी गए और वहां पर उपस्थित कंटेस्टेंट्स के साथ टीम बनाकर आपस में मैच भी खेला। श्रेयस की टीम में रजत दलाल और विवियन डीसेना शामिल रहे, जबकि युजवेंद्र की टीम में शशांक और करणवीर मेहरा शामिल थे। इस दौरान युजवेंद्र की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 29 रन बनाकर श्रेयस की टीम को 30 रन का टारगेट दिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रेयस की टीम से सबसे पहले बल्लेबाजी के लिए विवयन आए और उन्होंने 10 रन बनाए। इसके बाद रजत ने बल्लेबाजी में मोर्चा संभाला और लगातार तीन चौके जड़े। अब बल्लेबाजी के लिए श्रेयस आए और 3 गेंदों में 8 रन चाहिए थे। गेंदबाजी का मोर्चा चहल ने संभाला लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। अय्यर ने पहली गेंद पर 2 रन बनाए और फिर आखिरी दो गेंद पर चौके लगाकर अपनी टीम को विजेता बना दिया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications