Players Captained 3 IPL Teams: आईपीएल का एक सुनहरा इतिहास रहा है। इस मेगा टी20 लीग ने एक के बाद एक सफलता की सीढ़ियां चढ़ते हुए अपने 18वें एडिशन में एंट्री कर चुका है। इस लीग में एक से एक इतिहास बने हैं। जिसमें कई ऐसे दिग्गज कप्तान रहे हैं, जिन्होंने लंबे समय तक एक ही टीम को लीड किया, जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली का नाम आता है। एमएस धोनी ने भी काफी सालों तक चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभाली लेकिन बीच में वह राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स के भी कप्तान बने थे।
वहीं आईपीएल के इतिहास में कुछ ऐसे कप्तान भी रहे हैं जिन्हें कई टीमों की अगुवाई करने का मौका मिला। चलिए आपको आज इस आर्टिकल में उन कप्तानों के बारे में बताते हैं जिन्होंने आईपीएल में 3 टीमों की कप्तानी की है।
5. महेला जयवर्धने
आईपीएल में अब भले ही इतने ज्यादा श्रीलंकाई खिलाड़ी नजर नहीं आते हैं लेकिन एक दौर था जब श्रीलंका के खिलाड़ी ना सिर्फ खेलते थे बल्कि टीमों की कप्तानी भी करते थे। जिसमें एक बड़ा नाम पूर्व दिग्गज लंकाई बल्लेबाज महेला जयवर्धने का रहा है। जयवर्धने आईपीएल में किंग्स XI पंजाब (अब पंजाब किंग्स), कोच्चि टस्कर्स केरला और दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए कप्तानी भी कर चुके हैं।
4. कुमार संगकारा
श्रीलंका के पूर्व महान विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा आईपीएल के इतिहास में काफी अच्छे खिलाड़ी रहे हैं। संगकारा आईपीएल में किंग्स XI पंजाब (अब पंजाब किंग्स), डेक्कन चार्जर्स और सनराइजर्स हैदराबाद कप्तानी करने में सफल रहे हैं।
3. स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को अब आईपीएल में मौका नहीं मिल पा रहा है। लेकिन ये खिलाड़ी इस लीग में एक अच्छे कप्तान के रूप में साबित कर चुका है। स्टीव स्मिथ इस लीग में पुणे वॉरियर्स इंडिया की कप्तानी करने के बाद राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की कप्तानी भी कर चुके हैं। वहीं उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की टीम को भी लीड किया।
2. अजिंक्य रहाणे
टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान रहे अजिंक्य रहाणे आईपीएल में कप्तानी के रूप में तीसरी टीम को सेवाएं दे रहे हैं। ये दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी कर रहे हैं। वो इससे पहले राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और राजस्थान रॉयल्स की अगुवाई कर चुके हैं।
1. श्रेयस अय्यर
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा टीमों के लिए कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में श्रेयस अय्यर का नाम भी जुड़ गया है। ये स्टार बल्लेबाज इस बार पंजाब किंग्स के कप्तान बनाए गए हैं। श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स से पहले आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स को अपनी कप्तानी में खिताब दिला चुके हैं तो वहीं उससे पहले वो दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके हैं।