IND vs ENG 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का रोमांच शुरू हो चुका है। दोनों ही टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इसका दूसरा मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में रविवार, 9 फरवरी को खेला जाना है। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें शहर पहुंच गई हैं और आज अभ्यास के लिए मैदान में उतरेंगी। पिछले वनडे में इंग्लैंड को निराशा हाथ लगी थी और उसे भारत ने 4 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली थी। ऐसे में इंग्लैंड के सामने सीरीज को बचाने की चुनौती होगी, क्योंकि दूसरे वनडे में जीत से टीम इंडिया अजेय बढ़त ले लेगी।
हालांकि, इंग्लैंड के लिए मामला आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि कई भारतीय खिलाड़ी जबरदस्त लय में हैं और वह दूसरे वनडे में भी मुसीबत का सबब बन सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो इंग्लैंड के लिए कटक में बन सकते हैं सबसे बड़ा खतरा।
3. शुभमन गिल
भारतीय उपकप्तान शुभमन गिल पर एक बार फिर सब की नजर होगी। गिल ने पहले वनडे में कमाल की बल्लेबाजी की थी और टीम इंडिया के लिए मुश्किल समय में संकटमोचक बने थे। शुभमन ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 96 गेंदों में 87 रनों की पारी खेली थी। उनकी पारी में 14 चौके शामिल रहे थे। ऐसे में वह अपनी शानदार फॉर्म के कारण इंग्लैंड के लिए फिर से परेशानी पैदा कर सकते हैं।
2. अक्षर पटेल
भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने भी नागपुर में उम्दा प्रदर्शन किया था। अक्षर ने पहले गेंदबाजी में कमाल दिखाया और फिर बल्लेबाजी में धमाल मचाया। अक्षर ने इंग्लैंड की पारी में 3 बल्लेबाजों को आउट किया था। वहीं फिर 47 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली थी। ऐसे में अक्षर से इंग्लैंड टीम को खतरा हो सकता है।
1. श्रेयस अय्यर
नागपुर में भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने कमाल की पारी खेली थी। इस खिलाड़ी ने आते ही इंग्लैंड के गेंदबाजों को निशाना बनाया था और ताबड़तोड़ अंदाज में अर्धशतक जड़ दिया था। श्रेयस ने सिर्फ 30 गेंदों में अपने 50 रन पूरे किए थे और फिर 36 गेंदों में 59 रन बनाकर आउट हुए थे। अय्यर ने जिस तरह से बेखौफ होकर बल्लेबाजी की थी, कटक में वह इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ा खतरा बन सकते हैं।