India vs England 2nd ODI Cuttack: इंग्लैंड की टीम इस वक्त भारत के दौरे पर है। जहां उसे टीम इंडिया के खिलाफ हुई 5 मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ हो रही वनडे सीरीज में भी अपने दमदार प्रदर्शन को जारी रखा है। दोनों टीमों के बीच पहला वनडे नागपुर में खेला गया था, जिसे टीम 4 विकेट से जीतने में कामयाब रही।इस जीत की मदद से टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की हुई है। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे 9 फरवरी को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया की कोशिश दूसरे वनडे को जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करने की होगी। आइए जानते हैं कि वो कौन से तीन खिलाड़ी हैं, जो कटक में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं।3. अक्षर पटेलअक्षर पटेल ने नागपुर में हुए पहले वनडे में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया था। उन्होंने गेंदबाजी के दौरान अपने स्पेल में 7 ओवर फेंके थे और 38 रन देकर एक सफलता अर्जित करने में कामयाब रहे थे। इसके बाद अक्षर ने बल्लेबाजी में हाथ खोलते हुए 47 गेंदों पर 52 रन की अहम पारी खेली थी, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल था। भारतीय फैंस यही उम्मीद करेंगे कि अक्षर दूसरे मुकाबले में भी अपने उम्दा प्रदर्शन को बरकरार रखने में कामयाब होंगे।2. शुभमन गिलशुभमन गिल को इंग्लैंड के खिलाफ हो रही वनडे सीरीज में टीम का उपकप्तान बनाया गया है। इस जिम्मेदारी के साथ खेलते हुए गिल ने पहले मुकाबले में इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी। उन्होंने 96 गेंदों का सामना करते हुए 87 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी। वो सिर्फ 13 रन से अपना शतक पूरा करने से चूक गए थे। गिल जिस तरह की लय में हैं, उसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि वो दूसरे मैच में भारत के लिए गेम चेंजर हो सकते हैं।1. श्रेयस अय्यर View this post on Instagram Instagram Postश्रेयस अय्यर एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपनी खतरनाक बल्लेबाजी के दम पर मैच का रुख पलटने का माद्दा रखते हैं। अय्यर ने अपनी इस काबिलियत को पहले वनडे में बखूबी दिखाया था। उन्होंने 36 गेंदों पर 59 रन की तेजतर्रार पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के निकले थे। अय्यर पिछले काफी समय से उम्दा फॉर्म में हैं और इस वजह से वो कटक में टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं। इंग्लैंड के गेंदबाजों की कोशिश जल्द से जल्द अय्यर को आउट करके पवेलियन भेजने की होगी।