IPL 2025: 3 खिलाड़ी जिन्हें SRH vs PBKS मैच में बना सकते हैं Dream11 टीम का कप्तान 

2025 IPL - Gujarat Titans v Punjab Kings - Source: Getty
मैच के दौरान श्रेयस अय्यर और प्रियांश आर्या (Photo Source: Getty)

SRH vs PBKS Dream11 Captaincy Choice: आईपीएल 2025 में शनिवार, 12 अप्रैल को डबल हेडर होना है, जिसमें शाम का मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाना है। यह मैच एसआरएच के होम ग्राउंड हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होना है। घरेलू मैदान पर हैदराबाद की टीम अपने हार के सिलसिले को तोड़ने को देखेगी, वहीं पंजाब जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। घरेलू मैदान पर हैदराबाद बल्लेबाजों की मददगार पिच बनाती है, ऐसे में दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों को इसका फायदा मिल सकता है।

Ad

SRH vs PBKS मैच की ड्रीम11 टीम में कप्तानी का दारोमदार किसे दिया जाए, इसको लेकर भी काफी चर्चा है। ऐसे में हम आपको वो 3 खिलाड़ी बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप इस मैच के लिए अपनी ड्रीम11 टीम का कप्तान बना सकते हैं।

3. ट्रेविस हेड

सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर ट्रेविस हेड ने सीजन की शुरुआत काफी अच्छी की थी लेकिन इसके बाद पिछली कुछ पारियों से उनका बल्ला शांत है। पिछले दो मैच से वह सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए हैं। हालांकि, उन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता है क्योंकि वह अगर सिर्फ कुछ ओवर ही जम गए तो रनों की बारिश कर सकते हैं। पावरप्ले में हेड अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से आपको ड्रीम11 में काफी सारे पॉइंट्स दिला सकते हैं। ऐसे में उन्हें कप्तान बनाया जा सकता है।

2. प्रियांश आर्या

पंजाब किंग्स के युवा ओपनर प्रियांश आर्या ने अपनी टीम के पिछले मैच में तबाही मचाने का काम किया था और अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ दिया था। प्रियांश ने अपनी हिटिंग से सभी को प्रभावित किया था और चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी थी। ऐसे में एक बार फिर उनसे धुआंधर पारी की उम्मीद लगाई जा सकती है। प्रियांश की शानदार फॉर्म को देखते हुए उन्हें ड्रीम11 टीम में कप्तान बनाना गलत फैसला नहीं होगा।

Ad

1. श्रेयस अय्यर

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर भी ड्रीम11 टीम के कैप्टेंसी के अच्छे विकल्प हो सकते हैं। अय्यर का बल्ला भले ही पिछले दो मैचों में ना चला हो लेकिन उससे पहले वह कमाल की पारियां खेलते नजर आए थे। ऐसे में उनके पास फॉर्म हैं और अगर वह कुछ ओवर टिकने में सफल रहे तो फिर गेंदबाजों की वाट लगा सकते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications