KKR vs PBKS Dream11 Captain Prediction: आईपीएल के 18वें सीजन के रोमांचक सफर के बीच शनिवार को एक और बड़ा मैच खेला जाएगा। जहां कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। इस लीग की सबसे बड़ी आर्च राइवल में से एक इस मैच में रोमांच अपने पूरे चरम पर रहने वाला है। क्योंकि यहां वो दो टीमें आमने-सामने होंगी। जिनके बीच पिछले मैच की जीत-हार का हिसाब चुकता करने वाली टक्कर होगी।
कोलकाता के ईडन गार्डंस में होने वाले इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली शर्मनाक हार का बदला लेने उतरेगी। तो वहीं पंजाब किंग्स उसी जीत के आत्मविश्वास के साथ एक और जीत दर्ज करने उतरेगी। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं इस मैच में Dream 11 टीम के बेस्ट कैप्टेन के विकल्प क्या हो सकते हैं।
3. प्रियांश आर्या
आईपीएल के इस सीजन में कई युवा खिलाड़ियों ने अपनी छाप छोड़ी है। इन युवा खिलाड़ियों में पंजाब किंग्स के युवा सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। इस बल्लेबाज ने एक शतक तो ठोका है। साथ ही वो हर मैच में कुछ ना कुछ रन कर रहे हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ प्रियांश आर्या यहां की पिच का फायदा उठा सकते हैं और रनों का अंबार लगा सकते हैं। ऐसे में इस युवा खिलाड़ी को भी आप अपनी टीम का कप्तान बना सकते हैं।
2. सुनील नरेन
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का प्रदर्शन इस सीजन अब तक उतार चढ़ाव वाला नजर आ रहा है। लेकिन वहीं टीम के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी सुनील नरेन का जलवा बना हुआ है। वो कभी किसी मैच में गेंदबाजी तो कभी किसी मैच में बल्लेबाजी ये उपयोगी योगदान कर रहे हैं। ऐसे में उनका इस टीम में बहुत अहम स्थान है। सुनील नरेन अब एक और मैच के लिए तैयार हैं। जहां वो पंजाब किंग्स के खिलाफ उतरेंगे। तो वो अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से दमखम दिखा सकते हैं। ऐसे में आप उन्हें कप्तान बनाने में संकोच ना करें।
1. श्रेयस अय्यर
आईपीएल के इस सीजन में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। कुछ मैचों के नाकाम रहने को हटा दे तो कुल मिलाकर अय्यर ने कप्तान के रूप में खुद को बल्लेबाजी में लीड करते हुए साबित किया है। श्रेयस अय्यर अब इस सीजन में दूसरी बार अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उतरने को तैयार हैं। पिछले मैच में तो केकेआर के खिलाफ अय्यर का बल्ला नहीं चल सका था। लेकिन यहां वो अच्छे रन बना सकते हैं। ऐसे में आप उन्हें अपनी ड्रीम 11 टीम का कप्तान बना सकते हैं।