Fastest ODI fifty for Team India: टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड की मेजबानी कर रही है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम विजेता रही और इसमें श्रेयस अय्यर का भी अहम योगदान रहा। अय्यर ने 36 गेंदों पर 59 रन की अहम पारी खेली। इस पारी की बदौलत दाएं हाथ के बल्लेबाज अय्यर ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
दरअसल, अय्यर अब वनडे में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने वाले संयुक्त रूप से भारत के दसवें बल्लेबाज बन गए हैं। इस आर्टिकल में हम वनडे में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाजों के बारे में जानेंगे।
10. श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर ने नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए 30 गेंदों पर 50 रन के आंकड़े को पार कर लिया था। मैच के दौरान उन्होंने 59 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 162 से ऊपर का रहा।
संयुक्त रूप से विराट कोहली भी इस लिस्ट में दसवें नंबर पर काबिज हैं। उन्होंने 2013 में में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 30 गेंदों पर अर्धशतक जमाया था।
9. रवींद्र जडेजा
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 2019 में खेले मुकाबले में 29 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन पूरे कर लिए थे। जडेजा वनडे में कुल 13 अर्धशतक लगा चुके हैं। 87 रन उनका उच्चतम स्कोर है।
6. केदार जाधव
बाएं हाथ के पूर्व ऑलराउंडर केदार जाधव ने 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी, इस दौरान उन्होंने 29 गेंदों पर अपने 50 रन पूरे करने लिए थे।
7. क्रुणाल पांड्या
हार्दिक पांड्या के बड़े भाई कुणाल पांड्या भी इस लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों पर अर्धशतक पूरा करने में कामयाबी हासिल की थी।
6. सूर्यकुमार यादव
भारत की टी20 टीम के मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव तेज गति से रन बनाना पसंद करते हैं। उन्होंने 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी की थी और 24 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी थी।
5. युवराज सिंह
सिक्सर किंग यानी युवराज सिंह इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर कब्जा जमाए हुए हैं। उन्होंने 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की थी। भारत की ओर टी20 में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने का रिकॉर्ड युवराज के नाम दर्ज है।
4. राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़ का नाम इस लिस्ट में देखने के बाद आपको थोड़ा अजीब जरूर लगा होगा। लेकिन उन्होंने 2003 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मात्र 22 गेंदों पर 50 रन ठोके थे।
3. वीरेंदर सहवाग
मुल्तान के सुल्तान के नाम से मशहूर वीरेंदर सहवाग ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए। उन्होंने 2004 में केन्या के खिलाफ 22 गेंदों पर 50 रन के आंकड़े को पार किया था।
2. कपिल देव
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 22 गेंदों पर 50 रन पूरे करने का कारनामा किया था। उनकी ये पारी फैंस को आज भी अच्छे से याद है। उन्होंने अपने वनडे करियर में कुल 18 अर्धशतक जड़े।
1. अजीत अगरकर
बीसीसीआई के मौजूदा चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर भारत की ओर से वनडे में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2000 में जिम्बाब्वे के विरुद्ध खेलते हुए सिर्फ 21 गेंदों पर पचासा ठोका था।