Team India squad for Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर काफी समय से लगातार चर्चा चल रही थी। इसका आयोजन पूरी तरह से पाकिस्तान में होगा या हाइब्रिड मॉडल में, इसको लेकर संशय बना हुआ था। हालांकि, हाल ही में आईसीसी ने साफ़ कर दिया कि इस टूर्नामेंट के आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा और भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा। टीम इंडिया ने पाकिस्तान में जाकर खेलने से ऐतराज जताया था, इसी वजह से बीच का रास्ता निकला गया है। इस टूर्नामेंट का पिछला संस्करण 2017 में हुआ था, जिसमें फाइनल में भारत को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था और उसका खिताबी जीत का सपना टूट गया था। हालांकि, एक बार फिर भारतीय टीम प्रबल दावेदार के रूप में टूर्नामेंट में चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेगी।
चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होना है और इसमें अभी समय है। इसके बावजूद टीमों के स्क्वाड का जिक्र होने लगा है और हाल ही इंग्लैंड ने 15 सदस्यीय स्क्वाड घोषित भी कर दिया। भारतीय टीम के स्क्वाड का जिक्र भी लगातार किया जा रहा है और इसमें कुछ खिलाड़ियों की जगह तय लग रही है लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी जगह पर तलवार लटक रही है लेकिन उन्हें ड्रॉप करने की गलती बिलकुल भी नहीं की जानी चाहिए। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं।
3. अक्षर पटेल
स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के लिए नहीं चुना गया है और ना ही उन्हें बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में प्लेइंग 11 में जगह मिली थी। रेड बॉल क्रिकेट से अक्षर को भले ही दूर कर दिया गया हो लेकिन उन्होंने व्हाइट बॉल क्रिकेट में अपनी अहम जगह बना ली है। अक्षर पिछले वनडे वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाए थे लेकिन इसके बाद से लगातार उन्होंने लिमिटेड ओवर्स के फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। अक्षर ने साबित किया है कि वह गेंदबाजी के साथ-साथ बल्ले से भी जिम्मेदारी बखूबी निभा सकते हैं। ऐसे में इस खिलाड़ी को टीम इंडिया को बिलकुल भी नजरअंदाज करने की गलती नहीं करनी चाहिए।
2. केएल राहुल
भारत के लिए सालों से खेल रहे केएल राहुल की जगह भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पूरी तरह से पक्की नहीं मानी जा रही है। इसका सबसे बड़ा कारण इस साल राहुल का फॉर्म रहा है। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी राहुल का बल्ला नहीं चला था। हालांकि, राहुल जिस तरह के खिलाड़ी हैं, उन्हें ड्रॉप करना बड़ी चूक हो सकती है। इसके पीछे अहम वजह वनडे क्रिकेट में उनका जबरदस्त प्रदर्शन है, जो उन्होंने पिछले साल भारतीय सरजमीं पर खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में किया था। राहुल ने 10 पारियों में 75.33 की औसत से 452 रन बनाए थे। उनके होने से भारतीय टीम को विकेटकीपर का भी विकल्प मिल जाता है।
1. श्रेयस अय्यर
केएल राहुल की तरह ही श्रेयस अय्यर ने भी वनडे वर्ल्ड कप में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और 500 से ज्यादा रन बनाए थे। हालांकि, इसके बाद उनका टेस्ट में प्रदर्शन खराब हुआ और फिर बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेट न खेलने की वजह से उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से भी बाहर कर दिया। हालांकि, गौतम गंभीर के हेड कोच के रूप में आते ही श्रेयस की वापसी हुई और वह श्रीलंका में वनडे सीरीज खेले थे। इसके बाद से श्रेयस लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं और जबरदस्त तरीके से रन भी बना रहे हैं। हाल ही में उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में शतक भी जड़ा था। इस खिलाड़ी के पास बीच के ओवरों में पारी को संभालने के साथ-साथ तेजी से रन बनाने की भी कला है। ऐसे में श्रेयस को चैंपियंस ट्रॉफी में ना चुनने की गलती भारतीय चयनकर्ताओं को बिलकुल भी नहीं करनी चाहिए।