IPL 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का विजय अभियान जारी है और टीम ने अपने दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 7 विकेट से हराकर मौजूदा सीजन की दूसरी जीत दर्ज की। केकेआर 17वें सीजन में पहली ऐसी टीम बनी, जिसने विपक्षी टीम को उसके घर पर हराया। अभी तक सभी नौ मुकाबलों में घरेलू टीम ने ही जीत दर्ज की थी लेकिन दसवें मुकाबले (RCB vs KKR) में यह ट्रेंड समाप्त हो गया।
बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर रॉयल चैलेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 182/6 का स्कोर बनाया, जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 16.5 ओवर में 186/3 का स्कोर बनाया। इस तरह केकेआर ने साल 2015 के बाद से बेंगलुरु में आरसीबी के खिलाफ अपनी जीत की स्ट्रीक को बरकरार रखा।
मुकाबले के बाद, कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी टीम के लिए पहले मैच के बाद मिले ब्रेक को फायदेमंद बताया। वहीं, आरसीबी के खिलाफ गेंदबाजी योजना का भी खुलासा किया कि किस तरह आंद्रे रसेल को देखकर अन्य गेंदबाजों ने अपनी योजना बदली।
उन्होंने कहा, "यहां आकर, अभ्यास के उन दो सत्रों को प्राप्त करते हुए, हम पिछले गेम से अच्छी स्थिति में थे। यहाँ आकर कुछ गेंदें खेलने के बाद हम सहज महसूस कर रहे थे। रसेल ने दिखाया कि धीमी गति वाली गेंदें यहां कारगर हैं और जिस तरह से उन्होंने अंजाम दिया वह देखने में आसान था। इसके बाद बाकी गेंदबाजों ने इसे समझा और अपनी योजना बनाई। कम्युनिकेशन शानदार था।"
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आरसीबी के खिलाफ सुनील नारेन से पारी की शुरुआत कराने का दांव खेला, जो कारगर रहा। नारेन ने 22 गेंदों में दो चौके और पांच छक्के लगाते हुए 47 रनों की पारी खेली और फिल साल्ट के साथ अपनी टीम को 86 रनों की धमाकेदार शुरुआत दिलाई, जिससे मुकाबला पावरप्ले के दौरान ही काफी हद तक एकतरफा हो गया।
श्रेयस अय्यर ने सुनील नारेन से पारी की शुरुआत कराने के फैसले पर बात करते हुए कहा, "देखिए जब नारेन ओपनिंग करने के लिए आते हैं, तो उन्हें पता होता है कि उनके पास एक काम है और वह है इनफील्ड को क्लियर करना। आज हम विचार कर रहे थे कि उनके साथ पारी की शुरुआत की जाए या नहीं लेकिन उन्होंने शानदार काम किया।"
केकेआर के कप्तान ने आगे पिच के बर्ताव पर भी बात की, साथ ही यह भी बताया कि वह मौजूदा सीजन को लेकर अभी से बहुत आगे की नहीं सोच रहे हैं। उन्होंने कहा, "पिच एक छोर से बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी लेकिन दूसरे छोर से दोहरापन था। अतिरिक्त उछाल था। यही वह कम्युनिकेशन था जो हम कर रहे थे और इसे अगले आने वाले बल्लेबाज को दे रहे थे। कल बेंगलुरु में एक दिन बिताएंगे, और फिर विजाग जायेंगे। मैं इस समय बहुत अधिक उम्मीद नहीं कर रहा हूं, यह टूर्नामेंट की शुरुआत है। एक-दूसरे की सफलता का आनंद लेना चाहते हैं। अभी के लिए यही योजना है।"