कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने सुनील नारेन (Sunil Narine) और आंद्रे रसेल (Andres Russell) में से किसी एक खिलाड़ी के चयन के सवाल पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। श्रेयस अय्यर से डेथ गेंदबाज के तौर पर आंद्रे रसेल और ओपनर के तौर पर सुनील नारेन में से किसी एक खिलाड़ी का चयन करने को कहा गया। इस पर श्रेयस अय्यर ने कहा कि ऐसा करना काफी मुश्किल है, क्योंकि दोनों ही काफी जबरदस्त प्लेयर हैं।
आंद्रे रसेल और सुनील नारेन दोनों ही केकेआर के काफी बड़े खिलाड़ी हैं और लगातार कई सालों से टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। शुक्रवार को आरसीबी के खिलाफ मैच में भी इनका परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त रहा। आंद्रे रसेल ने आरसीबी के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान अपने चार ओवरों के स्पेल में 29 रन देकर 2 विकेट लिया। उन्होंने रजत पाटीदार और कैमरन ग्रीन जैसे खिलाड़ियों को आउट किया। वहीं सुनील नारेन ने पावरप्ले में अपनी धुआंधार पारी से मैच को एकतरफा कर दिया। नारेन ने 22 गेंद पर 2 चौके और 5 छक्के की मदद से 47 रन बनाए।
दोनों ही खिलाड़ी KKR के लिए काफी अहम हैं - श्रेयस अय्यर
मैच के बाद जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान श्रेयस अय्यर से पूछा गया कि वो रसेल और नारेन में से किसका चयन करेंगे। इसके जवाब में उन्होंने कहा,
आप इस तरह से चयन नहीं कर सकते हैं, क्योंकि एक तरफ आप डेथ बॉलिंग तो दूसरी तरफ ओपनिंग की बात कर रहे हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी टीम के लिए काफी ज्यादा उपयोगी हैं। अगर गेंद से ये अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो बल्ले से करते हैं। हमारी टीम के लिए ये सबसे बड़ा पॉजिटिव है।
आपको बता दें कि केकेआर ने चिन्नास्वामी में खेले गए मुकाबले में आरसीबी को एकतरफा 7 विकेट से हरा दिया।