कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में कप्तानी में शानदार काम किया है, लेकिन वह बल्लेबाजी में अब तक प्रभावित नहीं कर सके हैं। अय्यर एक शानदार बल्लेबाज हैं, लेकिन वह इस सीजन अब तक अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।आज रात को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ होने वाले मुकाबले में कोलकाता को अपने कप्तान से एक बड़ी और अच्छी पारी की उम्मीद होगी।
अब तक मुंबई के खिलाफ खेले मैचों में अय्यर ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है और वह इस मैच के साथ फॉर्म में वापसी करने की कोशिश करेंगे। आइए जानते हैं अब तक मुंबई के खिलाफ कैसा रहा है अय्यर का प्रदर्शन।
अय्यर ने मुंबई के खिलाफ खेले 14 मैचों में 32.63 की औसत के साथ 359 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 83 के सर्वोच्च स्कोर के साथ दो अर्धशतक लगाए हैं। मुंबई के खिलाफ अय्यर का स्ट्राइक-रेट 117.32 का रहा है।
मुंबई के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ अय्यर का प्रदर्शन
इस सीजन मुंबई की टीम काफी बदली हुई है और उनका गेंदबाजी क्रम पूरी तरह से जसप्रीत बुमराह पर निर्भर दिखाई देता है। बुमराह ने इस सीजन अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है और वह आगामी मुकाबले में भी इसे जारी रखना चाहेंगे। अय्यर ने अब तक बुमराह के खिलाफ केवल एक बार अपना विकेट गंवाया है। इस दौरान उन्होंने दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के खिलाफ 40 गेंदों में 59 रन बटोरे हैं।
टीम में इकलौते स्पिनर के रूप में खेलते आ रहे मुरूगन अश्विन ने मुंबई के लिए अपने पहले सीजन में अब तक प्रभावित किया है। लेग-स्पिनर अश्विन ने अब तक खेले दोनों मैचों में बेहतरीन गेंदबाजी की है और वह कोलकाता के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। अश्विन ने अब तक अय्यर को रोकने में सफलता हासिल की है। कोलकाता के कप्तान ने अश्विन के खिलाफ 14 गेंदों में केवल 9 ही रन बनाए हैं और एक बार उनका शिकार भी बन चुके हैं।