KKR could buy back 3 released players IPL 2025 Mega Auction: क्रिकेट जगत में इस वक्त फैंस को 24 और 25 नवंबर का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। इस दिन आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 आयोजित होगा। इस मेगा ऑक्शन के लिए सभी फ्रेंचाइजी पूरी तरह से तैयार हैं। वो अपनी प्लानिंग को लेकर अब खिलाड़ियों पर बोली लगाने वाली हैं, जिसमें गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स की फ्रेंचाइजी भी तैयार खड़ी है।
केकेआर ने अपने सभी रिटेंशन पूरे कर लिए हैं, जिसके बाद अब वो नीलामी में दांव खेलेगी। इसमें पर्पल आर्मी की नजर अपने रिलीज किए गए खिलाड़ियों पर हो सकती है। तो चलिए आपको बताते हैं केकेआर के द्वारा रिलीज किए गए वो 3 खिलाड़ी जिन्हें वो मेगा ऑक्शन में खरीद सकती है।
3. फिल साल्ट
इंग्लैंड के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट अब वर्ल्ड क्रिकेट में अपना नाम स्थापित करते जा रहे हैं। आईपीएल के पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में साल्ट का काफी अहम योगदान रहा था। इस इंग्लिश खिलाड़ी ने तूफानी बल्लेबाजी से टीम को एडवांटेज दिया था। फिल साल्ट को केकेआर ने रिटेन नहीं किया, लेकिन अब मेगा ऑक्शन के दौरान उन्हें हर हाल में अपनी टीम का हिस्सा बनाने के लिए पूरा जोर लगा सकती हैं।
2. वेंकटेश अय्यर
भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर आईपीएल की शुरुआत से ही कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा हैं। अय्यर ने पिछले कुछ सीजन से इस टीम के लिए बेहतरीन योगदान दिया है। उन्होंने खासकर अपनी बल्लेबाजी से हर साल कुछ ना कुछ प्रभाव जरूर छोड़ा है। लेकिन उन्हें रिलीज कर दिया गया। इसके बाद अब माना जा सकता है कि इस हरफनमौला खिलाड़ी को लेने के लिए मेगा ऑक्शन में केकेआर अपना जोर लगा सकती है।
1. श्रेयस अय्यर
कोलकाता नाइट राइडर्स 2025 के सीजन में डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरेगी। इस टीम को 2024 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कामयाबी मिली थी, लेकिन इस खिलाड़ी को केकेआर ने रिटेन ना कर हर किसी को चौंका दिया। अब ये फ्रेंचाइजी आईपीएल मेगा ऑक्शन के दौरान अपने चैंपियन कप्तान को लेने के लिए पूरा प्रयास लगा सकती है, क्योंकि श्रेयस काफी मंझे हुए खिलाड़ी हैं। उनकी कप्तानी काफी अहम हैं, साथ ही वह बल्ले से अच्छा करने में सक्षम हैं।