India Batter Flopped In Duleep Trophy : भारत और बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी इन दिनों दलीप ट्रॉफी में खेल रहे हैं। खेल के पहले दिन कई बड़े सूरमा ढेर हो गए। कुछ युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा लेकिन बाकी दिग्गज खिलाड़ी फ्लॉप हो गए। इसी वजह से बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले सेलेक्टर्स की टेंशन बढ़ गई है और इन खिलाड़ियों को ड्रॉप किया जा सकता है।
अगर हम बात करें तो पहले दिन यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, देवदत्त पडीक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज खान और ऋषभ पंत जैसे प्लेयर फ्लॉप रहे। इंडिया बी की तरफ से खेलते हुए यशस्वी जायसवाल 59 गेंद पर सिर्फ 30 रन ही बना सके। जबकि सरफराज खान 35 गेंद पर मात्र 9 रन बनाकर आउट हो गए। ऋषभ पंत भी 10 गेंद पर 7 रन बनाकर आउट हो गए। वाशिंगटन सुंदर बिना खाता खोले आउट हो गए।
इंडिया सी और इंडिया डी के बीच हुए दूसरे मैच में भी यही कहानी रही। इस मुकाबले में इंडिया सी के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनके अलावा साई सुदर्शन 7 और रजत पाटीदार 13 रन ही बना सके। जबकि इसी मैच में इंडिया डी के कप्तान श्रेयस अय्यर 16 गेंद पर मात्र 9 रन बनाकर आउट हो गए थे। देवदत्त पडीक्कल भी 4 गेंद खेलकर बिना खाता खोले आउट हो गए। अक्षर पटेल ने जरूर 86 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
श्रेयस अय्यर और सरफराज खान पर लटकी तलवार!
जितने भी खिलाड़ी पहले दिन फ्लॉप हुए हैं, उनमें से कई प्लेयर्स के आगामी बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में चुने जाने के चांस हैं। हालांकि श्रेयस अय्यर और सरफराज खान जैसे खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है। अय्यर इंडिया टीम के लिए भी फ्लॉप रहे थे और अब डोमेस्टिक में भी फ्लॉप रहे हैं। अगर उनका प्रदर्शन आगामी पारियों में अच्छा नहीं रहा तो फिर जरूर बांग्लादेश सीरीज से उनका पत्ता कट सकता है। इसके अलावा सरफराज खान और देवदत्त पडीक्कल जैसे खिलाड़ियों को भी बेहतर करना होगा।
आपको बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए टीम का ऐलान जल्द ही होगा।