GT vs PBKS Dream 11 captain prediction: गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच होने वाले आईपीएल 2025 के पांचवें मैच में भी बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिल सकता है। अहमदाबाद की पिच पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है लेकिन बाद में यह बल्लेबाजी के लिए आसान हो जाती है। अगर बल्लेबाजों ने क्रीज पर समय बिताया तो बाद में उनके लिए रन बनाना काफी आसान होगा। ऐसे में इस मैच में भी 180 से अधिक का स्कोर आसानी से बन सकता है। हालांकि यहां पर टीमें स्कोर का पीछा करने की कोशिश करेंगी। जो भी टीम पहले बल्लेबाजी करेगी उसकी कोशिश होगी कि अधिक से अधिक रन स्कोरबोर्ड पर टांगे जाएं। आइए जानते हैं इस दमदार मुकाबले में Dream11 में कप्तान बनाने के लिए तीन अच्छे विकल्प कौन से खिलाड़ी हो सकते हैं।
#3 ग्लेन मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल के बारे में अक्सर यह कहा जाता है कि उन्होंने अपने टैलेंट के साथ आईपीएल में कभी भी न्याय नहीं किया है। हालांकि मैक्सवेल का सबसे बेहतरीन सीजन पंजाब के साथ ही आया था। रिकी पोंटिंग और कई अन्य ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के होने की वजह से मैक्सवेल को इस बार काफी अच्छा माहौल भी मिला है। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने चार ओवर और आक्रामक बल्लेबाजी से कभी भी मैच का रुख पलट सकते हैं। Dream11 टीम में कप्तान बनने के लिए मैक्सवेल जैसा ऑलराउंडर हमेशा एक अच्छा विकल्प होता है।
#2 श्रेयस अय्यर
पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर से उनकी टीम को काफी उम्मीदें होंगी। अय्यर का हालिया फॉर्म काफी अच्छा रहा भी है। उन्होंने सीजन शुरू होने से पहले यह इच्छा जताई थी कि वह तीन नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहते हैं। ऐसा होने की स्थिति में अय्यर के पास अधिक से अधिक गेंदें खेलने का मौका होगा।
जितने लंबे समय तक अय्यर क्रीज पर टिकेंगे पंजाब के लिए यह उतनी ही अधिक फायदे वाली बात होगी। स्पिनर्स के खिलाफ अय्यर बड़े शॉट लगाने के लिए जाने जाते हैं। अय्यर खुद कोशिश करेंगे कि वह क्रीज पर समय बिताएं और एक बड़ी पारी सीजन के पहले मैच में ही खेलें।
#1 शुभमन गिल
गुजरात के कप्तान गिल के लिए अहमदाबाद उनका फेवरेट ग्राउंड रहा है। इस मैदान पर वह आईपीएल में एक शतक भी लगा चुके हैं। अहमदाबाद में गिल के बल्ले से हमेशा रन निकलते रहे हैं। पारी की शुरुआत करने की वजह से गिल के पास भी अधिक से अधिक गेंदे खेलने का मौका होगा। इस मैच में गुजरात की अच्छी स्थिति में होने का फैसला गिल की पारी ही करेगी। अगर गिल ने पैर जमाए और एक अच्छी पारी खेली तो गुजरात निश्चित तौर पर काफी अच्छी स्थिति में होगी। Dream11 टीम में कप्तानी के लिए गिल सबसे अच्छे विकल्प हो सकते हैं।