श्रेयस अय्यर ने आगामी आईपीएल सीजन को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने आगामी आईपीएल सीजन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। श्रेयस अय्यर ने कहा है कि आईपीएल का अगला सीजन ज्यादा चैलेंजिंग रहने वाला है। अय्यर के मुताबिक इस बार सभी टीमें लगभग बराबरी की हैं और कोई भी टीम किसी को भी हरा सकती है।

दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले सीजन पहली बार आईपीएल फाइनल तक का सफर तय किया था। हालांकि फाइनल मुकाबले में उन्हें मुंबई इंडियंस से हार का सामना करना पड़ा था। इस बार की नीलामी में दिल्ली ने स्टीव स्मिथ, उमेश यादव और लुकमान मेरिवाला जैसे प्लेयर्स को खरीदकर अपनी टीम को और मजबूत किया है।

ये भी पढ़ें: 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल नीलामी में खरीदकर शायद उनकी टीमों ने गलती कर दी है

आईपीएल 2021 को लेकर श्रेयस अय्यर का बयान

फ्रेंचाइज के सोशल मीडिया पेज पर श्रेयस अय्यर ने कहा,

ये सीजन काफी चैलेंजिंग रहने वाला है। अगर आप दूसरी टीमों को भी देखें तो उन्होंने भी अपनी टीम काफी जबरदस्त तरीके से बनाई हैं। सभी टीमों का कोर और स्ट्रेंथ लगभग एक जैसा है। आईपीएल कभी भी आपको सरप्राइज कर सकता है। मुझे लगता है कि ये सीजन काफी शानदार होने वाला है।

श्रेयस अय्यर ने आगे कहा,

हमने पिछले सीजन की अपनी कोर टीम बरकरार रखी है। नए खिलाड़ी जो आए हैं वो टीम में काफी ज्यादा अनुभव लेकर आएंगे। स्टीव स्मिथ और टॉम करन जैसे खिलाड़ी इस बार चुने गए हैं। कई डोमेस्टिक प्लेयर्स हैं जो टीम के साथ जुड़े हैं। सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लुकमान मेरिवाला ने शानदार प्रदर्शन किया है। दूसरे जो युवा खिलाड़ी हैं उनको काफी अनुभव मिलने वाला है।

आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम स्टार खिलाड़ियों से सुसज्जित है और इस बार वो जरुर आईपीएल की ट्रॉफी जीतना चाहेंगे।

ये भी पढ़ें: कम कीमत में बिके 3 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी जो जबरदस्त साबित हो सकते हैं

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now