Shubman Gill Breaks 23 Years old Rahul Dravid Record: लॉर्ड्स में इंग्लैंड और भारत के बीच जारी तीसरा टेस्ट अब खत्म होने को है। इंग्लैंड की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 192 रन बनाकर, भारत को जीत के लिए 193 रनों का टारगेट दिया है। हालांकि, इसका पीछा करते हुए टीम इंडिया की हालत टाइट नजर आ रही है। इंडियन फैंस को कप्तान शुभमन गिल से काफी ज्यादा उम्मीदें थीं, लेकिन वो सिर्फ 6 रन बनाकर चलते बने।
लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में गिल का बल्ला नहीं चला था। पहले दो टेस्ट में कुल 3 शतक लगाने वाला ये बल्लेबाज सिर्फ 16 रन का योगदान दे पाया था। दूसरी पारी में जब गिल क्रीज पर उतरे तो उनके अंदर आत्मविश्वास की कमी नजर आई। इसी का फायदा इंग्लैंड के गेंदबाजों ने उठाया और कार्स ने उन्हें चलता किया।
सस्ते में निपटकर भी गिल ने राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड किया चकनाचूर
इस छह रन की पारी की मदद से भी गिल 23 साल पुराना एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब हो गए, जो राहुल द्रविड़ के नाम दर्ज था। दरअसल, गिल इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। 25 वर्षीय ये बल्लेबाज इस सीरीज में खेले तीन मैचों में 607 रन बना चुका है। द्रविड़ ने 2002 में इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में 602 रन बनाने में कामयाबी हासिल की थी। इस सीरीज में अभी दो मैच और खेले जाने है और गिल के फॉर्म को देखकर लग रहा है कि वो अभी और भी कई पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त करेंगे।
भारतीय टीम जीत से 135 रन दूर
लॉर्ड्स टेस्ट को जीतने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को मैच के आखिरी दिन 135 रन बनाने होंगे और उसके हाथ में 6 विकेट हैं। सबसे बड़ा दारोमदार केएल राहुल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा के कंधों पर है। तीनों ही खिलाड़ी काफी अच्छी फॉर्म में है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट पर 58 रन बना लिए थे। राहुल 33 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। वहीं, इंग्लैंड को जीत हासिल करने के लिए 6 विकेटों की दरकार है। जो भी टीम इस टेस्ट को जीतेगी वो सीरीज में बढ़त हासिल कर लेगी।