GT vs SRH : अंपायर के साथ हुई बहस को लेकर शुभमन गिल ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, खास चीज का किया जिक्र

शुभमन गिल की अंपायर के साथ हुई बहस (Photo Credit - @Iamshah0000)
शुभमन गिल की अंपायर के साथ हुई बहस (Photo Credit - @Iamshah0000)

Shubman Gill on Heated Exchange With Umpires : आईपीएल 2025 के 51वें मैच में गुजरात टाइटंस की टीम ने शानदार जीत हासिल की। टीम ने अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को एकतरफा हरा दिया। वहीं इस मैच में शुभमन गिल की दो बार अंपायर से बहस भी हो गई। इसको लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया है। गिल ने बताया कि क्यों अंपायर से वो इस तरह से उलझ पड़े थे।

Ad

दरअसल सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के रिव्यू को लेकर शुभमन गिल मैदान पर मौजूद अंपायर्स से गुस्सा हो गए थे। शुभमन गिल ने कन्नूर स्वरुपआनंद और वीरेंद्र शर्मा से काफी बहस की। इस दौरान अभिषेक शर्मा खुद शुभमन गिल से बहस करते देखे गए। इसके बाद अपने रन आउट को लेकर उनकी चौथे अंपायर से भी काफी बहस हुई थी।

अंपायर से हुई बहस को लेकर शुभमन गिल ने क्या कहा?

मैच के बाद जब गिल से अंपायर से हुई बहस को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी। गिल ने कहा,

मेरे और अंपायर के बीच थोड़ी बहुत बहस हुई थी। जब आप अपना 110 प्रतिशत देते हैं तो फिर कई बार इमोशंस इन्वॉल्वड हो जाते हैं।
Ad

शुभमन गिल ने इसके अलावा गुजरात टाइंटस के शानदार प्रदर्शन को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

निश्चित तौर पर हमने इसकी प्लानिंग नहीं की थी कि केवल 22 डॉट बॉल ही खेलना है। केवल यही बातचीत हुई थी कि अभी तक हम जिस तरह से खेलते आए हैं उसी तरह से खेलना है। काली मिट्टी वाली पिच पर छक्के लगाना आसान नहीं होता है लेकिन जिस तरह से मैंने, साई सुदर्शन और जोस बटलर ने खेला वो काबिलेतारीफ था। मुझे लगता है कि हमें अच्छी समझ है कि स्कोरबोर्ड को लगातार आगे कैसे बढ़ाया जाए। हम सभी रनों के भूखे हैं और जो टीम के लिए बेस्ट होता है, वही करते हैं।

आपको बता दें कि आईपीएल 2025 का 51वां मैच गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अहमदाबाद में खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए। इस टारगेट के जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 6 विकेट खोकर 186 रन ही बना सकी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications