Shubman Gill on his relationship: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा क्रिकेटर और गुजरात टाइटंस के कप्‍तान शुभमन गिल इन दिनों आईपीएल में नजर आ रहे हैं। कप्तान के रुप में शुभमन गिल शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। इसी वजह से उनकी टीम भी पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। शुभमन गिल जितने क्रिकेट की वजह से फेमस हैं उतने ही वह अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में रहते हैं। स्मॉर्ट, हैंडसम पर्सनैलिटी रखने वाले क्रिकेटर शुभमन गिल की फीमेल फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। आए दिन उनके अफेयर के बारे में सुनाई पड़ता है। पिछले कुछ सालों से गिल का नाम महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ जोड़ा जा रहा है, लेकिन कभी उन्‍होंने इस पर कोई कमेंट नहीं किया, वहीं अन्य हसीनाओं के साथ भी शुभमन गिल का नाम जुड़ता रहा है। अब पहली बार उन्‍होंने इस मामले में चुप्‍पी तोड़ते हुए अपने रिलेशनशिप के बारे में बताया है। आपको बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।शुभमन गिल ने अपने और सारा तेंदुलकर के रिश्ते का बताया सचआईपीएल के दौरान एक रिपोर्टर से बातचीत में शुभमन गिल ने अपने रिलेशनशिप स्‍टेटस को लेकर बातचीत की है। जब रिपोर्टर ने उनसे उनके अफेयर के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि वह तीन साल से सिंगल हैं। इस तरह उन्‍होंने सभी अटकलों और अफवाहों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने सारा तेंदुलकर से लिंक-अप की अफवाहों को मजाक बताया। View this post on Instagram Instagram Postबातचीत में शुभमन गिल कहते हैं कि मैं तीन साल से ज़्यादा समय से सिंगल हूं। उन्‍होंने कहा कि कई अटकलें और अफवाहें मुझे अलग-अलग लोगों से जोड़ती हैं। कभी-कभी तो ऐसे शख्स के साथ सुनने में आ जाता है। जिस शख्स से मैं पहले कभी मिला नहीं होता हूं ना ही देखा होता है।300 दिन तो मैं यात्रा पर रहता हूं- शुभमन गिलशुभमन गिल ने आगे कहा कि मैं फिलहाल अपने करियर पर ध्यान दे रहा हूं। वास्तव में मैं भारतीय टीम के साथ इतना व्यस्त रहता हूं कि मुझे किसी और के साथ समय बिताने का समय ही नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि मैं अपने पेशेवर करियर में जो करना चाहता हूं, उस पर बहुत अधिक ध्यान केंद्रित करता हूं। मेरे जीवन में किसी के साथ साल में 300 दिन बिताने के लिए जगह नहीं है। हम कहीं यात्रा कर रहे हैं। इसलिए किसी के साथ रहने या किसी रिश्ते में किसी के साथ समय बिताने के लिए शायद ही कोई समय हो।