Rohit Sharma Break Sachin Tendulkar Record : भारत और बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला दुबई में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है। रोहित शर्मा ने वनडे में अपने 11 हजार रन पूरे कर लिए हैं। वो वनडे में अब दूसरे सबसे तेज 11 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित शर्मा ने महान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा। उनसे केवल विराट कोहली ही आगे हैं।
रोहित शर्मा वनडे में दूसरे सबसे तेज 11 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बने
रोहित शर्मा ने मात्र 261 पारियों में वनडे में अपने 11 हजार रन पूरे किए। इस मामले में रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। उन्होंने मात्र 222 पारियों में अपने 11 हजार वनडे रन पूरे कर लिए थे। रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ा। तेंदुलकर ने 276 पारियों में 11 हजार वनडे रन बनाए थे। इसके बाद रिकी पोंटिंग का नंबर आता है जिन्होंने 286 पारियों में यह कारनामा किया था। इसके बाद सौरव गांगुली पांचवें पायदान पर हैं जिन्होंने 288 पारियों में अपने 11 हजार वनडे रन पूरे किए थे।
रोहित शर्मा वनडे में तीन दोहरे शतक लगा चुके हैं
रोहित शर्मा की अगर बात करें तो उन्होंने क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में भारत के लिए काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया है। खासकर वनडे में उनका रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। उन्होंने वनडे में तीन दोहरे शतक हैं। उनके अलावा किसी और बल्लेबाज ने वनडे में तीन दोहरे शतक नहीं लगाए हैं। इसके अलावा रोहित शर्मा के नाम वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मैच में 264 रनों की मैराथन पारी खेली थी। अब रोहित शर्मा ने एक और बड़ा कीर्तिमान भी अपने नाम कर लिया है।
अगर हम भारत और बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले की बात करें तो बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। उनके लिए तौहीद हृदय ने शानदार शतक लगाया। वो आखिर तक टिके रहे और बांग्लादेश को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। वहीं भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने 10 ओवरों के स्पेल में जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए।