Rohit Sharma Break Sachin Tendulkar Record : भारत और बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला दुबई में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है। रोहित शर्मा ने वनडे में अपने 11 हजार रन पूरे कर लिए हैं। वो वनडे में अब दूसरे सबसे तेज 11 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित शर्मा ने महान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा। उनसे केवल विराट कोहली ही आगे हैं।
रोहित शर्मा ने मात्र 261 पारियों में वनडे में अपने 11 हजार रन पूरे किए। इस मामले में रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। उन्होंने मात्र 222 पारियों में अपने 11 हजार वनडे रन पूरे कर लिए थे। रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ा। तेंदुलकर ने 276 पारियों में 11 हजार वनडे रन बनाए थे। इसके बाद रिकी पोंटिंग का नंबर आता है जिन्होंने 286 पारियों में यह कारनामा किया था। इसके बाद सौरव गांगुली पांचवें पायदान पर हैं जिन्होंने 288 पारियों में अपने 11 हजार वनडे रन पूरे किए थे।