5 big records by Shubman Gill in Ahmedabad ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है, जिसमें भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 102 गेंद पर 112 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली है। उप-कप्तान गिल ने इस मुकाबले में न सिर्फ अपने वनडे करियर का सातवां शतक लगाया, बल्कि कई सारे रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए।
शुभमन गिल आईपीएल में गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं, जिसके चलते अहमदाबाद उनका होम ग्राउंड है। वह इस मैदान पर लगभग सभी मैचों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं। उन्होंने इस मैदान पर वनडे शतक जमाकर इतिहास रचने का काम किया है। चलिए आपको बताते हैं वो 5 बड़े रिकॉर्ड जो शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में अपनी शतकीय पारी के दौरान बनाए।
5. घरेलू सरजमीं पर तीन मैचों की वनडे सीरीज के सभी मैचों में 50+ स्कोर करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज
शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के सभी मुकाबले में 50 से ज्यादा रनों की परियां खली। इसी के साथ वह घरेलू सरजमीं पर तीन मैचों की द्विपक्षीय वनडे सीरीज के सभी मैचों में 50 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले यह कारनामा पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस श्रीकांत ने 1982 में श्रीलंका के खिलाफ किया था।
4. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5000 रन
गिल ने इस मुकाबले में मात्र 54 रन बनाते ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5000 रन पूरे कर लिए। उन्होंने 103 मैचों की 130 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की। युवा सलामी बल्लेबाज ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 43.46 की औसत से 5058 रन बनाए हैं, जिसमें 13 शतक और 25 अर्धशतक शामिल हैं।
3. वनडे क्रिकेट में सबसे तेज सात शतक पूरे करने वाले भारतीय
इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में शतक लगाने के बाद शुभमन गिल वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 7 शतक पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
2. 50वें वनडे मैच में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज
शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में उतरते ही अपने वनडे करियर के 50 मैच पूरे किए। उन्होंने इस मुकाबले में 102 गेंदों पर 112 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसी के साथ, वह करियर के 50वें वनडे मैच में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए।
1. वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 2500 रन
अहमदाबाद वनडे में मात्र 25 रन बनाते ही शुभमन गिल वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 2500 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 50 पारियों में यह कारनामा करके दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 51 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। गिल अब 50 वनडे मैचों के बाद सबसे ज्यादा (2587) रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन चुके हैं।