Team India Likely to play with 3 Wicketkeeper Batters in First Test: टेस्ट और टी20 सीरीज में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करने के बाद, अब टीम इंडिया के सामने न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज में हराने की चुनौती होगी। भारतीय सरजमीं पर होने वाली ये सीरीज 16 अक्टूबर से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले टेस्ट से होगी। इस मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में तीन विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल किए जा सकते हैं, जिसके पीछे की एक अहम वजह सामने आई है।
बेंगलुरु टेस्ट में भारतीय टीम की Playing 11 में होंगे 3 विकेटकीपर बल्लेबाज?
दरअसल, युवा भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल के बेंगलुरु टेस्ट में नहीं खेलने की खबर सामने आ रही है। वह गर्दन में ऐंठन की समस्या से जूझ रहे हैं। इसी वजह से उनके न्यूजीलैंड सीरीज के पहले टेस्ट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। हालांकि, गिल के अभी तक बाहर होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन अगर वो पहले टेस्ट में नहीं खेलते हैं, तो ये मेजबान टीम के लिए एक बड़ा झटका होगा, क्योंकि उनका हालिया फॉर्म काफी अच्छा रहा है।
गिल के नहीं खेलने पर सरफराज खान की किस्मत खुल सकती है और वो टीम इंडिया की Playing 11 में चुने जा सकते हैं, जिन्हें बांग्लादेश के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में बेंच पर बैठना पड़ा था। इस तरह बेंगलुरु टेस्ट में भारतीय टीम तीन विकेटकीपर बल्लेबाजों के साथ मैदान पर उतर सकती है।
ऋषभ पंत नियमित विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जो पिछली टेस्ट सीरीज में भी कीपिंग करते नजर आए थे। वहीं, केएल राहुल ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाई थी। वहीं, सरफराज खान घरेलू स्तर पर और आईपीएल में भी बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेल चुके हैं।
सरफराज खान ने अपना पिछले टेस्ट मुकाबला मार्च 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। उस टेस्ट सीरीज में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और तीन मैचों में 50 की औसत से 200 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतक निकले थे। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में केएल राहुल को टीम में जगह मिली थी और इसी वजह से सरफराज Playing 11 में जगह बनाने से चूक गए थे।