'रोहित शर्मा का करियर बर्बाद हो जाए,' शुभमन गिल को मेलबर्न टेस्ट से किया गया ड्रॉप; भारतीय कप्तान पर भड़के फैंस

India Net Session - Source: Getty
India Net Session - Source: Getty

Shubman Gill dropped fans reactions: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मेलबर्न में आज (26 दिसंबर) से शुरू हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। वहीं इस मैच में दोनों ही टीमों ने अपनी प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव किए। ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही बता दिया था कि युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास डेब्यू करेंगे, जबकि चोटिल जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड को मौका मिलेगा। हालांकि, भारत की तरफ से चौंकाने वाला फैसला देखने को मिला और नंबर 3 के बल्लेबाज शुभमन गिल को ही प्लेइंग 11 से ड्रॉप कर दिया गया। टीम इंडिया ने दो स्पिनर्स को खिलाने का फैसला किया है और इसी वजह से वाशिंगटन सुंदर को उनकी जगह मौका मिला है।

शुभमन गिल को मेलबर्न टेस्ट में नहीं मिला खेलने का मौका

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट के एक दिन पहले खबरें आ रही थीं कि भारत दो स्पिनर्स के साथ उतर सकता है और इसी वजह से शायद ऑलराउंडर नितीश रेड्डी को ड्रॉप किया जा सकता है। हालांकि, शाम में मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि नितीश को बरकरार रखा जा सकता है, क्योंकि उन्होंने अभी तक प्रभावशाली प्रदर्शन किया है और उनकी जगह शुभमन गिल को ड्रॉप किए जाने की संभावना है। तभी से कयास लग रहे थे कि शायद भारत गिल को प्लेइंग 11 से बाहर करने की तैयारी में है। टॉस के समय कप्तान रोहित शर्मा ने भी पुष्टि कर दी और बताया कि शुभमन नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका मिला है।

फैंस ने शुभमन गिल को ड्रॉप किए जाने पर निकाली भड़ास

रोहित शर्मा ने भले ही टीम के हित में शुभमन गिल को ड्रॉप करने का फैसला लिया हो लेकिन इससे फैंस ज्यादा खुश नहीं नजर आए और उन्होएँ सोशल मीडिया पर कप्तान को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं दीं। आइए नजर डालते हैं कुछ प्रतिक्रियाओं पर:

(आप हार के हकदार हैं और शुभमन गिल को बाहर करने के लिए हारेंगे, रोहित शर्मा, शर्म करो, स्वार्थी मूर्ख, साल में टेस्ट में आपका औसत 25 है, आपने पिछले 6 में से 5 हार के साथ भारतीय टेस्ट क्रिकेट को बर्बाद कर दिया है। गौतम गंभीर आप अब तक के सबसे खराब कोच हैं, राजनीति में वापस जाओ बेवकूफ।)

(सेल्फलेस रोहित शर्मा ने शर्मनाक तरीके से शुभमन गिल को बाहर कर दिया।)

(तो शुभमन गिल को रोहित शर्मा के लिए ओपनिंग पोजीशन को एडजस्ट करने के लिए हटा दिया गया है। आपको सोचने पर मजबूर करता है कि उसने क्या गलत किया है।)

(शुभमन गिल की गलती क्या है?? आपने उसे क्यों ड्रॉप कर दिया ?? और कौन सा बल्लेबाज आपके रन बनाए कोई नहीं ?? फिर सिर्फ उसे ही क्यों??)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications