शुभमन गिल के निशाने पर डॉन ब्रेडमैन का 94 साल पुराना रिकॉर्ड, ओवल में बनाने होंगे इतने रन

Neeraj
England v India - 4th Rothesay Test Match: Day Four - Source: Getty
England v India - 4th Rothesay Test Match: Day Four - Source: Getty

Shubman Gill eyeing Sir Don Bradman's record: मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। अब बारी ओवल में होने वाले पांचवें टेस्ट मैच की है। गिल एक और क्रिकेट इतिहास रचने के बेहद करीब हैं। यह कोई आम रिकॉर्ड नहीं है। ओवल में जब टीम इंडिया उतरेगी तब उनके पास सर डॉन ब्रैडमैन द्वारा बनाए गए टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका होगा। यह एक ऐसा कारनामा जिसे लगभग 100 सालों में कोई बल्लेबाज छू नहीं सका है।

Ad

गौरतलब है कि शुभमन गिल को इंग्लैंड टूर काफी रास आ रहा है। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में वह अपने करियर के बेस्ट फॉर्म में हैं। उन्होंने अब तक चार शतक लगाए हैं, जिसमें उनका करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 269 रन और औसत 90.25 शामिल है। वह इस सीरीज़ में अब तक के सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। उनके शानदार फॉर्म को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि गिल अब सर डॉन ब्रैडमैन के ऐतिहासिक रिकॉर्ड को चुनौती देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Ad

वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से 253 रन दूर

पांचवां और अंतिम टेस्ट 31 जुलाई को ओवल में शुरू होगा। ऐसे में सारी निगाहें भारतीय कप्तान शुभमन गिल पर टिकी होंगी। गिल इस सीरीज में जबरदस्त फॉर्म में हैं और बल्ले से टीम का नेतृत्व करते नजर आए हैं। वह पहले चार टेस्ट मैचों में 721 रन बना चुके हैं। अब उन्हें सर डॉन ब्रैडमैन के एक टेस्ट सीरीज़ में 974 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 253 रन और चाहिए। बता दें कि यह एक ऐसा कीर्तिमान है जो उन्हें क्रिकेट के सबसे बड़े दिग्गजों की सूची में शामिल कर सकता है।

साल 1930 में सर डॉन ब्रैडमैन का कारनामा

साल 1930 में एशेज के दौरान ब्रैडमैन ने इंग्लैंड में महज 5 टेस्ट मैच में 974 रन बनाकर पूरी दुनिया को चौंका दिया था। तब से आज तक कोई भी इस रिकॉर्ड के करीब पहुंचने में सफल नहीं रहा है। लेकिन गिल के पास यह मौका है कि वे रिकॉर्ड बुक को दोबारा लिखें। हालांकि गिल के लिए एक टेस्ट में 253 रन बनाना आसान नहीं होगा। लेकिन गिल के फॉर्म को देखते हुए कुछ भी असंभव नहीं लग रहा। उन्होंने दूसरे टेस्ट की दो पारियों में कुल 430 रन बनाकर सबको हैरान कर दिया था।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications