Most Runs As Indian Test Captain Debut Series: इंग्लैंड के दौरे पर इस बार टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल संभाल रहे हैं, क्योंकि रोहित शर्मा टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं। कप्तानी की जिम्मेदारी कंधों पर आते ही गिल के तेवर बदल चुके हैं। उनके बल्ले से जमकर रन बरस रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ हो रही इस सीरीज में गिल अभी तक 450 से अधिक रन बना चुके हैं। अपने इस दमदार प्रदर्शन के जरिए गिल पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड को धराशाई कर चुके हैं।
दरअसल, गिल अब भारत की तरफ डेब्यू सीरीज में बतौर टेस्ट कप्तान सबसे अधिक रन बनाने के मामले में टॉप पर काबिज हो गए हैं। गिल इस सीरीज में अभी तक खेली चार पारियों में 478* रन बना चुके हैं। ये रिकॉर्ड पहले किंग कोहली के नाम दर्ज था। उन्होंने बतौर टेस्ट कप्तानी अपनी डेब्यू सीरीज ऑस्ट्रेलिया (2014/15) के खिलाफ खेली थी, जिसमें उन्होंने चार पारियों में 449 रन बनाए थे।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर विजय हजारे का नाम शामिल है। उन्होंने 1951/52 में इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार टेस्ट फॉर्मेट में कप्तानी की थी और 7 पारियों में 347 रन बनाने में कामयाब रहे थे।
एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने शुभमन गिल
गिल ने इस मुकाबले में पहली पारी में 269 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी। इस दौरान वह 31 रन से अपना शतक पूरा करने से चूक गए, जिसका मलाल भी गिल के चेहरे पर साफ नजर आया था। भारतीय कप्तान दूसरी पारी में भी अपनी जबरदस्त लय बरकरार रखे हुए हैं। इस पारी के दौरान 76वां बनाते ही गिल ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली।
दरअसल, दाएं हाथ का ये बल्लेबाज अब एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी बन गया है। गिल इस मैच में 346* रन बना चुके हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम दर्ज था। उन्होंने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 344 रन बनाए थे।