3 Contender Replace Rohit Sharma Team India ODI Captain: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के बीच भारत की वनडे कप्तानी को लेकर भी चर्चा जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा का भविष्य फाइनल मैच के नतीजे पर निर्भर रह सकता है। वहीं 2027 वर्ल्ड कप को देखते हुए, बीसीसीआईओ एक स्थिर कप्तानी ऑप्शन चाहता है। ऐसे में संभावना है कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारत की वनडे कप्तानी में बदलाव हो सकता है। रोहित शर्मा पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं लेकिन अब उनका बल्ले से प्रदर्शन वैसा नहीं रहा है और उम्र भी बढ़ रही है।
इसी वजह से कुछ खिलाड़ी हैं, जो भारत के वनडे कप्तान के रूप में रोहित शर्मा की जगह लेने के दावेदार हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद रोहित की जगह वनडे कप्तान के रूप में नजर आ सकते हैं।
3. केएल राहुल
केएल राहुल की भले ही आलोचना की जाती हो लेकिन टीम मैनेजमेंट और हेड कोच गौतम गंभीर का भरोसा इस खिलाड़ी पर काफी ज्यादा है। राहुल के कारण ही ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिल पा रही है। राहुल टीम की जरूरत के हिसाब से खुद को ढाल लेते हैं और सभी को साथ जोड़कर रखने में सक्षम हैं। उन्होंने पहले भी भारतीय टीम की कप्तानी की हुई है। ऐसे में अनुभव के आधार पर रोहित शर्मा को वनडे कप्तान के रूप में रिप्लेस करने की लिस्ट में इस खिलाड़ी का नाम भी शामिल है।
2. हार्दिक पांड्या
स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को क्लच प्लेयर माना जाता है। उन्होंने कई बार साबित किया है कि मौजूदा समय में उनकी जगह वनडे और टी20 टीम में कोई नहीं ले सकता है। हार्दिक ने टी20 इंटरनेशनल में काफी कप्तानी की है और एकसमय पूर्णकालिक कप्तान बनने की भी दौड़ में थे लेकिन तब ऐसा नहीं हो पाया था। हालांकि, अब हार्दिक वनडे कप्तानी की रेस में हैं। उनकी फिटेनस काफी अच्छी है और वह प्रदर्शन के मामले में भी किसी से कम नहीं हैं।
1. शुभमन गिल
रोहित शर्मा को वनडे कप्तान के रूप में रिप्लेस करने की रेस में सबसे आगे स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल का नाम लिया जा सकता है। गिल मौजूदा समय में टीम इंडिया के उपकप्तान हैं और इस फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन भी बहुत ही जबरदस्त है। भविष्य को ध्यान में रखते हुए गिल कप्तानी के लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकते हैं। उनके पास आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में टीम को लीड करने का अनुभव है।