भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच होने वाले अहम मुकाबले से पहले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बाबर आजम (Babar Azam) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान की काफी तारीफ की और कहा कि वो एक वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं और हम सब उनकी काफी इज्जत करते हैं।
बाबर आजम की अगर बात करें तो इस वक्त वो दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। क्रिकेट के हर एक फॉर्मेट में उन्होंने अपनी बादशाहत कायम की है और काफी ज्यादा रन बना रहे हैं। उन्होंने एशिया कप में नेपाल के खिलाफ मैच में जबरदस्त तरीके से शतक जड़ा था।
बाबर आजम वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं - शुभमन गिल
पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शुभमन गिल से बाबर आजम को लेकर सवाल पूछा गया और इसको लेकर उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी। शुभमन गिल ने कहा,
निश्चित तौर पर हम उन्हें फॉलो करते हैं। जब कोई बल्लेबाज अच्छा कर रहा होता है तो हर कोई उन्हें देखता है कि वो क्या बेहतर कर रहे हैं और उनकी क्या खासियत है। बाबर आजम के लिए भी यही चीज है। वो एक वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं और उनकी हम काफी इज्जत करते हैं।
आपको बता दें कि 10 सितंबर को एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि इस मैच में बारिश के पूरे आसार हैं और इसी वजह से सिर्फ इस मैच के लिए एक रिजर्व डे रखा गया है। अगर बारिश की वजह से 10 सितंबर को मैच नहीं हो पाता है तो फिर 11 सितंबर को ये मुकाबला खेला जा सकेगा। वहीं 9 सितंबर को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मैच काफी अच्छी तरह से हुआ और बारिश का असर नहीं दिखा। ऐसे में भारत-पाकिस्तान मैच के लिए ये अच्छा संकेत कहा जा सकता है।