Shubman Gill Ignores KL Rahul Team India Lost Two DRS: मैनचेस्टर में खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड से काफी पीछे नजर आ रही है। भारत के 358 रनों के जवाब में इंग्लिश टीम के बल्लेबाजों की तरफ से जोरदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। मेजबान टीम तेजी से 300 रनों के आंकड़े की ओर बढ़ रही है और भारत को सिर्फ दो विकेट मिले हैं। टीम इंडिया के गेंदबाज प्रभाव नाकाम नजर आ रहे हैं। इस दुख पर नमक छिड़कने के काम मोहम्मद सिराज ने किया है, जिनकी वजह से भारतीय टीम अपने दो रिव्यु गंवा चुकी है।शुभमन गिल और सिराज की वजह से भारत ने खोए दो रिव्युभारत ने अपना पहला रिव्यु मैच के दूसरे दिन खोया था, जो शुभमन गिल ने मोहम्मद सिराज के जिद्द करने के बाद लिया। जैक क्रॉली को अंपायर ने नॉट आउट करार दिया था, लेकिन सिराज को लगा कि गेंद विकेट को हिट करेगी। केएल राहुल कप्तान गिल को समझा रहे थे कि गेंद विकेट को मिस करेगी, लेकिन उन्होंने सिराज की सुनी। रिप्ले में देखने पर साफ पता चला कि गेंद विकेट मिस कर रही थी। इस तरह भारत ने अपना रिव्यु खोया।इसके बाद भारत ने दूसरा रिव्यु मैच के तीसरे दिन के खेल की शुरुआत में खोया, जो मेहमानों ने जो रूट के खिलाफ लिया था। इस बार भी राहुल ने गिल को रिव्यु लेने से टोका, लेकिन सिराज के आगे उनकी नहीं सुनी गई। नतीजा फिर वही हुआ, भारत ने रिव्यु खो दिया क्योंकि इस बार भी गेंद विकेट को मिस कर रही थी। इस तरह सिराज की वजह से भारत को दो रिव्यु गंवाने पड़े।रिव्यु गंवाने का भारत को हो सकता है तगड़ा नुकसानक्रिकेट के हर फॉर्मेट हर टीम के लिए DRS का बहुत महत्वपूर्ण रोल रहता है। टीम इंडिया ने दो रिव्यु खो दिए हैं और अब उसके पास सिर्फ एक DRS बचा है। ऐसे में अब मैच के दौरान उसको इसका इस्तेमाल करने से पहले कई बार सोचना पड़ेगा। टीम इंडिया को मुकाबले के दौरान कई बार DRS को इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ना तय है। लेकिन मेहमानों के रिव्यु खोने का फायदा अब इंग्लैंड टीम को मिल सकता है।