Highest run getters in IND vs ENG ODI series: भारतीय क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड को क्लीन स्वीप किया है। अहमदाबाद में खेले गए आखिरी वनडे मैच में भारत ने 142 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की। इससे पहले के दो मैचों में इंग्लैंड ने लगातार पहले बल्लेबाजी की थी और दोनों ही मैच भारत ने चार विकेट के अंतर से जीते थे। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इस तरह के दबदबे के साथ सीरीज जीतकर भारतीय टीम का आत्मविश्वास जरूर बढ़ा होगा। इस सीरीज में भारत के बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा जो उनके लिए एक पॉजिटिव चीज भी है। आइए जानते हैं इस वनडे सीरीज में तीन सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन रहे।
#3 बेन डकेट
इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट ने तीनों ही मैच में ताबड़तोड़ शुरुआत की, लेकिन एक अर्धशतक को छोड़ दें तो वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। कटक में खेले गए दूसरे वनडे में डकेट ने 56 गेंद में 65 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा अन्य दो मैचों में उन्होंने 34 और 32 रनों की पारियां खेली। डकेट ने इस सीरीज के 3 मैचों में लगभग 44 की औसत के साथ 131 रन बनाए इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 122 से अधिक का रहा।
#2 श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर ने चार नंबर पर धमाकेदार बल्लेबाजी से अपनी जगह पक्की कर रखी है। सीरीज के पहले मैच में जब भारतीय टीम दबाव में थी और केवल 19 रनों पर ही दो विकेट गिर गए थे तब श्रेयस ने केवल 36 गेंद में 59 रनों की काउंटर अटैकिंग पारी खेली थी। उनकी इस पारी से भारत ने आसानी से मैच जीता था। दूसरे मैच में उन्होंने 44 रनों की पारी खेली तो वहीं अंतिम मैच में उनके बल्ले से 64 गेंद में 78 रन निकले। श्रेयस ने तीन मैचों में 60 से अधिक की औसत और 123 से अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ 181 रन बनाए।
#1 शुभमन गिल
इस सीरीज से पहले ही शुभमन गिल को भारत की वनडे टीम का उप कप्तान बनाया गया था। उन्होंने इस नई जिम्मेदारी की शुरुआत ढेर सारे रन बनाकर की है। पहले वनडे में 87 रन की पारी खेलकर आउट होने वाले गिल ने दूसरे मैच में भी 60 रन बनाए थे। अपने फेवरेट ग्राउंड पर खेले गए अंतिम वनडे में गिल ने शतक जड़ा और 102 गेंद में 112 रन बना दिए।
तीन मैचों में गिल के बल्ले से 86 से अधिक की औसत और लगभग 104 की स्ट्राइक रेट के साथ 269 रन निकले। वह इस सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। गिल इकलौते बल्लेबाज रहे जिसने इस सीरीज में 200 या उससे अधिक रन बनाए।