Most Runs getters prediction Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने में अब गिनती के दिन बचे हैं। पाकिस्तान की मेजबानी में हाइब्रिड मॉडल के तहत ये टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। इस मेगा टूर्नामेंट का सेट पूरी तरह से तैयार है। और अब यहां पर 8 टीमें एक चमचमाती ट्रॉफी को अपने नाम करने के लिए मैदान में उतरेगी।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक से एक बड़े दिग्गज और स्टार खिलाड़ी मैदान में होंगे। जिसमें से कुछ बेहतरीन बल्लेबाज भी शामिल हैं। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 5 बल्लेबाज जो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने में शुमार हो सकते हैं।
5. हेनरिक क्लासेन (दक्षिण अफ्रीका)
दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन पर चैंपियंस ट्रॉफी में खास नजरें होंगी। इस मेगा इवेंट में ये प्रोटियाज विकेटकीपर बल्लेबाज अपने विरोधी टीमों के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं। इस स्टार बल्लेबाज का फॉर्म पिछले कुछ समय से शानदार रहा है और गेंदबाजों का हाल बेहाल करने में माहिर हैं। ऐसे में वो इस चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज साबित हो सकते हैं।
4. मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान)
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज और कप्तान मोहम्मद रिजवान पहली बार किसी टूर्नामेंट में बतौर कप्तान उतरेंगे। इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान के लिए अब तक काफी शानदार प्रदर्शन किया है। रिजवान ने त्रिकोणीय सीरीज में अहम मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार शतक लगाया। उससे पहले भी इस पाकिस्तानी खिलाड़ी का बल्ला बोल रहा है। ऐसे में रिजवान से भी बड़े रन की उम्मीद है।
3. ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड इस वक्त धूम मचा रहे हैं। ये कंगारू बल्लेबाज तीनों ही फॉर्मेट में जबरदस्त लय में दिख रहा है। ट्रेविस हेड ने वनडे में भी काफी शानदार प्रदर्शन किया है। 2023 के वर्ल्ड कप फाइनल में शतक लगाने वाले हेड से ऑस्ट्रेलिया को काफी उम्मीदें होंगी और अगर इनका बल्ला चला तो फिर गेंदबाजों की हालत खराब होने वाली है।
2. केन विलियमसन (न्यूजीलैंड)
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन काफी समय से चोटिल चल रहे थे। उन्होंने अब कीवी टीम में वापसी कर ली है। पाकिस्तान में खेली गई त्रिकोणीय सीरीज में केन विलियमयन ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने 3 मैच में 1 अर्धशतक और 1 शतक जड़ा। जिसके बाद अब उनसे उम्मीद की जा सकती है कि वो चैंपियंस ट्रॉफी में बड़े रन बना सकते हैं।
1. शुभमन गिल (भारत)
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में गिल ने कमाल का प्रदर्शन किया और 3 मैचों में 2 फिफ्टी के साथ 1 शतक भी जड़ा। इस शानदार फॉर्म के साथ उतर रहे शुभमन गिल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हो सकते हैं।