3 Batters Who Could Score Century : भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडिय में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। टीम की निगाहें अब दूसरा मैच जीतकर सीरीज को यहीं जीतने पर रहेंगी। टीम इंडिया के लिए इस मैच में विराट कोहली की प्लेइंग इलेवन में वापसी होने वाली है। उनके अलावा कई और ऐसे खिलाड़ी रहेंगे जिनके ऊपर निगाहें रहने वाली हैं। वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो दूसरे वनडे मैच में शतक भी लगा सकते हैं।
हम आपको ऐसे तीन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो इंग्लैंड के खिलाफ कटक में होने वाले दूसरे वनडे मैच में जबरदस्त शतक लगा सकते हैं।
3.रोहित शर्मा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस वक्त काफी खराब फॉर्म में चल रहे हैं। वो लगातार बुरी तरह से फ्लॉप हो रहे हैं। ऐसे में रोहित शर्मा बड़ी पारी खेलने के लिए बेताब होंगे। वो चाहेंगे कि कटक में होने वाले दूसरे वनडे मैच में रनों का सूखा खत्म किया जाए। रोहित शर्मा को जितना फ्लॉप होना था,वो हो चुके हैं और ऐसे में लगातार खराब प्रदर्शन के बाद अब उनके बल्ले से बड़ी पारी निकल सकती है। वो दूसरे वनडे मैच में शानदार शतक लगा सकते हैं।
2.श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर को लेकर कहा जा रहा है कि उन्हें दूसरे वनडे मैच से ड्रॉप किया जा सकता है। विराट कोहली वापसी कर रहे हैं, ऐसे में अय्यर का प्लेइंग इलेवन से पत्ता कट सकता है। हालांकि जिस तरह का प्रदर्शन श्रेयस अय्यर ने पिछले मैच में किया था, उसे देखते हुए उनका प्लेइंग इलेवन से बाहर होना काफी मुश्किल है। अगर उन्हें मौका मिला तो फिर वो बड़ी पारी खेलकर टीम में अपनी जगह पुख्ता करने की कोशिश करेंगे। पिछले मुकाबले में भी उन्होंने धुआंधार पारी खेली थी।
1.शुभमन गिल
टीम इंडिया के उप कप्तान शुभमन गिल पिछले मैच में भी शतक के करीब पहुंचे थे लेकिन शतक बना नहीं पाए थे। इस मैच में जरूर वो उस कमी को पूरा कर सकते हैं। गिल ने अपनी पारी से दिखाया था कि वो काफी अच्छी लय में हैं। ऐसे में कटक में होने वाले दूसरे वनडे मैच में उनसे उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है, जैसा उन्होंने पिछले मुकाबले में किया था।