Key Players For India vs New Zealand : चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया दो मैच खेल चुकी है और उन दोनों ही मैचों में जीत हासिल की है। अब भारतीय टीम का सामना 2 मार्च को न्यूजीलैंड की टीम से होगा। भारतीय टीम भले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है लेकिन वो इस मुकाबले को जरूर जीतना चाहेंगे। टीम इंडिया इस मैच में अपने कुछ खिलाड़ियों को भी आजमा सकती है और कुछ खिलाड़ियों को रेस्ट दे सकती है। इसी वजह से प्लेइंग इलेवन में फेरबदल देखने को मिल सकते हैं।
ऐसे में कुछ खिलाड़ी ऐसे होंगे जिनके ऊपर भारतीय टीम की जीत का काफी ज्यादा दारोमदार रहेगा। हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।
3.अर्शदीप सिंह
न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में अर्शदीप सिंह के खेलने की संभावना काफी ज्यादा है। इसकी वजह यह है कि मोहम्मद शमी पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था और वो अपने पूरे लय में नहीं दिखे थे। ऐसे में उन्हें रेस्ट देकर अर्शदीप को खिलाया जा सकता है। अर्शदीप के ऊपर जिम्मेदारी रहेगी कि वो ना केवल नई गेंद से विकेट निकालें बल्कि आखिर में आकर भी बेहतर गेंदबाजी करें, जिससे विपक्षी टीम को बड़े स्कोर बनाने से रोक सकें।
2.शुभमन गिल
इस तरह की खबरें भी सामने आ रही हैं कि नियमित कप्तान रोहित शर्मा इस मुकाबले से रेस्ट ले सकते हैं। कप्तान रोहित भी पूरी तरह से फिट नहीं लग रहे हैं और ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुभमन गिल कप्तानी कर सकते हैं। गिल जिस तरह की फॉर्म में इस वक्त हैं, उसे देखते हुए उनके ऊपर काफी ज्यादा दारोमदार रहेगा कि वो ना केवल इस मुकाबले में बेहतर कप्तानी करें, बल्कि अपनी बल्लेबाजी से भी टीम इंडिया को मैच जिताएं।
1.विराट कोहली
रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी अगर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होते हैं तो फिर विराट कोहली टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी होंगे। ऐसी परिस्थिति में उनकी जिम्मेदारी काफी ज्यादा बढ़ जाएगी। उन्हें ना केवल शुभमन गिल की कप्तानी में मदद करनी होगी, बल्कि एक बार फिर से अपने बल्ले का कमाल दिखाना होगा। कोहली को आखिर तक टिके रहकर टीम इंडिया को मैच जिताना होगा।