Shubman Gill Might Play In Second Test : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार से पुणे में खेला जाएगा। इस दौरान टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर काफी बातचीत चल रही है कि किस खिलाड़ी को मौका मिल सकता है और किसे ड्रॉप किया जा सकता है। इसी बीच टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ा हिंट मिला है। जो तस्वीरें भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन से आई हैं, उसे देखते हुए ऐसा लगता है कि शुभमन गिल दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच जब बेंगलुरू में पहला टेस्ट मैच खेला गया था तो उस वक्त शुभमन गिल को ड्रॉप कर दिया गया था। कप्तान रोहित शर्मा ने अपडेट दिया था कि शुभमन गिल पूरी तरह से फिट नहीं थे और इसी वजह से उन्हें नहीं खिलाया। उनकी जगह पर सरफराज खान को मौका मिला था और उन्होंने दूसरी पारी में शानदार 150 रन बनाए थे। हालांकि पुणे टेस्ट मैच से पहले शुभमन गिल प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दिए। क्रिकबज्ज की खबर के मुताबिक शुभमन गिल ने जमकर प्रैक्टिस की और इसी वजह से उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने के चांस बढ़ गए हैं।
दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में हो सकते हैं बड़े बदलाव
दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन के लिए कई सारे दावेदार हैं। वाशिंगटन सुंदर को भी टीम के साथ जोड़ा गया और उनके भी खेलने की संभावना है। शुभमन गिल अगर पूरी तरह फिट हैं तो वो भी खेल सकते हैं। ऐसे में कम से कम दो बदलाव टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं। केएल राहुल को लेकर काफी चर्चा चल रही है कि उन्हें खिलाया जाएगा या नहीं, क्योंकि पिछले मैच में वो बुरी तरह फ्लॉप रहे थे।
वहीं टीम के असिस्टेंट कोच रेयान टेन डेशकोटे ने केएल राहुल के खेलने को लेकर हिंट दिया है। उन्होंने कहा है कि केएल राहुल के फॉर्म को लेकर टीम मैनेजमेंट चिंतित नहीं है और कोच गौतम गंभीर केएल राहुल को लंबा मौका देना चाहते हैं। अब देखने वाली बात होगी कि ड्रॉप किसे किया जाता है।