Fans Angry Reaction on Captain Shubman Gill and Gautam Gambhir: इंग्लैंड के दौरे इस बार भारतीय टीम की कमान शुभमन गिल संभाल रहे हैं। यह पहला मौका है, जब उनको इतनी बड़ी जिम्मेदारी निभाते हुए देखा जा रहा है। हालांकि, अभी तक गिल ने जिस तरह से कप्तानी की है वो पूरी तरह से बेअसर नजर आई है। मैदान के अंदर और बाहर उनके द्वारा लिए जाने वाले फैंस को लगातार परेशान कर रहे हैं। इसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ रहा है। कोच गौतम गंभीर भी इसमें गिल का बराबर साथ दे रहे हैं।शुभमन गिल की कप्तानी फैंस को नहीं आ रही समझमैनचेस्टर टेस्ट की बात करें, तो इसमें गिल और गंभीर ने जो प्लेइंग 11 चुनी है उससे फैंस खुश नहीं हैं। मेन इन ब्लू ने हर्षित राणा को सीरीज में चुना था, लेकिन उनको वापस भेज दिया और फिर आखिरी दो मैचों में जब तेज गेंदबाज की कमी खली तो अंशुल कंबोज को भारत से बुला लिया गया। जिन्होंने कभी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला था। मैच में वो किस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं, ये बात किसी से छुपी नहीं।इसके अलावा इंग्लैंड की पारी में गिल ने वाशिंगटन सुंदर को देर से गेंद थमाई। अगर वो सुंदर को पहले ही अटैक पर ले आते, तो शायद भारत को दो विकेट काफी पहले मिल जाते। वहीं, गिल जिस तरह फील्डिंग सेट कर रहे हैं, वो भी प्रभावशाली नजर नहीं आ रही। इन सभी खामियों की वजह से गिल और गंभीर सोशल मीडिया पर फैंस के निशाने पर हैं।शुभमन गिल और गौतम गंभीर को लेकर आए रिएक्शंस(शुभमन गिल टेस्ट टीम में होने के लायक भी नहीं थे, लेकिन फिर भी बीसीसीआई (जो मजाक बन चुकी है) ने उन्हें कप्तान बना दिया। जब आप किसी को उपकार में कप्तानी दे देते हैं, तो नतीजे में जलालत मिलती है और फिर उसे होते देखना एक तरह की तसल्ली देता है।)(शुभमन गिल की कप्तानी पर गंभीर सवालिया निशान। वो कुछ समझ नहीं पा रहे और उनके पास कोई आइडिया नहीं है।)(गौतम गंभीर, अगर आपमें थोड़ी भी शर्म है तो कृपया टेस्ट कोचिंग से संन्यास ले लीजिए।)(गिल की कप्तानी अब तक बहुत साधारण रही है, खासकर उनकी गेंदबाजों की पसंद और बदलाव बेहद खराब और नौसिखिए जैसे दिखे हैं। ऐसा लगता है वह भूल ही गए हैं कि वाशिंगटन और शार्दुल अपनी-अपनी टीमों के प्रमुख गेंदबाज हैं। गौतम गंभीर को फौरन हटा देना चाहिए।)