Shubman Gill Statement on Mohammed Siraj: एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 6 रनों से पटखनी दी और सीरीज 2-2 से बराबर पर खत्म कर लिया। ओवल टेस्ट में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 374 रन का विशाल टारगेट रखा था, जिसका पीछा करते हुए ओली पोप एंड कंपनी 367 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड के जबड़ों से जीत छीनने का काम मोहम्मद सिराज ने किया। सिराज के मैच विनिंग प्रदर्शन को देखकर कप्तान शुभमन गिल में उनकी तारीफ किए बिना खुद को रोक नहीं पाए। मैच के बाद हुई प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि हमें सिर्फ सिराज भाई पर भरोसा है।बता दें कि ओवल टेस्ट में सिराज ने इंग्लैंड की पहली पारी में 4 बल्लेबाजों का शिकार किया था। वहीं, दूसरीं इनिंग में उन्होंने पंजा खोला था। सिराज ने मैच के पांचवें दिन जिस तरह से अंदाज में तीन विकेट झटके, वो मोमेंट्स हर भारतीय फैंस को लंबे समय तक याद रहेंगे। सिराज ने अपने इस प्रदर्शन से साबित कर दिया है कि क्यों अब वो टीम इंडिया के सबसे प्रमुख तेज गेंदबाज हैं। सिराज की तारीफ में गिल ने पढ़े कसीदे सीरीज के दौरान सिराज के जज्बे को देखकर गिल भी काफी प्रभावित हो गए। उन्होंने दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को लेकर ऐसी बात कही, जिसे जानने के बाद आप भी उनकी तारीफ करेंगे। गिल ने कहा, 'हम पहले भी यही कहते थे कि हमें सिर्फ सिराज भाई पर भरोसा है। उन्हें ड्रेसिंग रूम में जो सम्मान मिल रहा है, वो उन्होंने अर्जित किया है।'बता दें कि सीरीज में सीरीज के दौरान 5 मैचों में कुल 23 विकेट हासिल किए और सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप रहे। प्रेस कांफ्रेंस में सिराज ने अपने प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी 20 विकेट लिए थे। मुझे हमेशा खुद पर और अपनी गेंदबाजी पर भरोसा रहता है। हर स्पेल में मैं अपना 100% देना चाहता हूं और कभी नतीजे के पीछे नहीं भागता।मेरे साथ ही ऐसा क्यों हुआ - मोहम्मद सिराज इस बातचीत के दौरान जब सिराज से पूछा गया कि ब्रूक का कैच छूटने पर आपको कैसा लगा था? इसपर उन्होंने कहा, 'जब वो कैच छूटा तो मैंने सोचा कि ये मेरे साथ ही क्यों हुआ। फिर मैंने खुद से कहा कि ऊपर वाले ने मेरे लिए कुछ अच्छा ही सोचा होगा।