Most runs for India in a Test series in England: इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। लॉर्ड्स में जारी तीसरे टेस्ट की दोनों पारियों में गिल बड़ा स्कोर नहीं बना पाए लेकिन इससे पहले लीड्स और एजबेस्टन में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाया था। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान भारत की दूसरी पारी में गिल ने 6 रन बनाए और फिर ब्रायडन कार्स की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हो गए। इसके बावजूद उन्होंने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि कर ली।
दरअसल, शुभमन गिल अब इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस आर्टिकल में हम उन 5 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने इंग्लिश सरजमीं पर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया है।
5. राहुल द्रविड़ (461 रन) - 2011
भारत के लिए इंग्लैंड का यह दौरा बेहद खराब गुजरा था और टीम इंडिया को चार मैचों की सीरीज में 0-4 से क्लीन स्वीप होना पड़ा था। हालांकि, राहुल द्रविड़ का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा था। द्रविड़ ने आठ पारियों में 76.83 की औसत से 461 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने तीन शतकीय पारियां भी खेली थी।
4. सुनील गावस्कर (542 रन) - 1979
1979 में भारत ने इंग्लैंड का दौरा किया था और चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी। पहला मैच इंग्लैंड ने जीता था और बाद में 1-0 से सीरीज भी अपने नाम की। टीम इंडिया ने सीरीज जरूर गंवा दी लेकिन सुनील गावस्कर के लिए व्यक्तिगत रूप से यह दौरा शानदार गुजरा था। उन्होंने टेस्ट सीरीज में सात पारियों में 77.42 की औसत से 542 रन बनाए, जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक भी शामिल रहे।
3. विराट कोहली (593 रन) - 2018
विराट कोहली के लिए इंग्लैंड का पहला पूर्ण दौरा काफी निराशाजनक साबित हुआ था लेकिन उन्होंने 2018 में जबरदस्त वापसी की और सीरीज में रनों का अंबार लगा दिया। कोहली ने 10 पारियों में 59.30 की औसत से 593 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और तीन अर्धशतक भी आए।
2. राहुल द्रविड़ (602 रन) - 2002
इंग्लैंड और भारत के बीच 23 साल पहले खेली गई चार मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी। इस सीरीज में राहुल द्रविड़ ने जमकर रनों की बारिश की थी। द्रविड़ ने सिर्फ छह पारियों में 100.33 की औसत से 602 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और एक अर्धशतक भी जड़ा।
1. शुभमन गिल (607 रन) - 2025
शुभमन गिल के लिए बतौर कप्तान यह पहला इंग्लैंड का दौरा है और इसमें उन्होंने अभी तक अपनी खूब चमक बिखेरी है। गिल ने लीड्स में बेहतरीन शतक जड़ा और फिर एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में दोहरा शतक जड़ा। वहीं दूसरी पारी में भी शतकीय पारी खेली। इस दौरे पर गिल ने अभी तक 6 पारियां खेली हैं और 101.16 की औसत से 607 रन बना चुके हैं। अभी दो मैच बाकी हैं, ऐसे में गिल के आंकड़े और बेहतर हो सकते हैं।