Shubman Gill Statement on Winning Mumbai test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच का आयोजन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 143 रन की बढ़त हासिल कर ली थी। वानखेड़े की पिच को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि मेहमान टीम काफी अच्छी स्थिति में है। लेकिन शुभमन गिल को लगता है कि टीम इंडिया एक अच्छी साझेदारी करके इस मुकाबले को जीत सकती है।
वानखेड़े टेस्ट को जीतने को लेकर शुभमन गिल ने दी प्रतिक्रिया
दरअसल, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में वानखेड़े में अब तक सिर्फ एक बार ही 150 से अधिक का टारगेट चेज हो पाया है। इस वेन्यू पर चौथी पारी में बल्लेबाजी करना बिल्कुल भी आसान नहीं रहता। हालांकि, गिल को पूरा भरोसा है कि मेन इन ब्लू इस मुकाबले को जीतने की दावेदार है। उन्होंने कहा कि 'बस एक बढ़िया साझेदारी होने की देर है। जब आप 150-160 के आसपास के स्कोर का पीछा कर रहे हों और अगर आप 70-80 रनों की एक अच्छी साझेदारी कर लेते हैं, तो मैच खत्म हो जाता है।'
गिल ने आगे कहा कि बल्लेबाजों के बीच यही बात होगी कि एक अच्छी साझेदारी निभाई जाए। जब आप 150 रनों का पीछा कर रहे होते हैं और 70-80 रनों की साझेदारी हो जाए, तो विपक्षी टीम की बॉडी लैंग्वेज भी बदल जाती है।
150 के आसपास का टारगेट हासिल करना आसान नहीं होगा- रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन ने माना कि इस वेन्यू पर 150 रन के आसपास का लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं होगा। उन्होंने कहा,
हमें यहां-वहां से एक-दो रन बनाकर जीत दर्ज करनी चाहिए। इस पारी में बचाए गए हर रन का हमारे लिए बहुत महत्व होगा। यह आसान नहीं होने वाला है और हमें वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। मुझे मुंबई की इस पिच से बहुत अधिक उछाल और गति की उम्मीद थी। यह काफी धीमी रही है, जो मेरे लिए आश्चर्य की बात है। ये मुंबई की आम पिच नहीं है।
गौरतलब हो कि न्यूजीलैंड की टीम पहले से ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। टीम इंडिया की कोशिश अब तीसरे टेस्ट को जीतकर अपनी साख बचाने की है।