Shubman Gill first batter to score century after duck against bangladesh in test: भारत और बांग्लादेश के बीच जारी पहले टेस्ट मुकाबले की दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज कमाल करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान पहले ऋषभ पंत ने शानदार शतक जड़ा और फिर शुभमन गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली। शुक्रवार को यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा और विराट कोहली का विकेट जल्दी गिरने के बाद पंत और गिल ने भारतीय पारी संभाला था। इन दोनों बल्लेबाजों की बदौलत भारतीय टीम 500 से अधिक की कुल बढ़त हासिल करने में कामयाब रही। वहीं, दूसरी पारी में शतक जड़ते ही गिल ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और वह बांग्लादेश के खिलाफ ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज भी हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ जारी टेस्ट मैच की पहली पारी में शुभमन गिल बगैर खाता खोले ही आउट हो गए थे, जिसके चलते उनकी जमकर आलोचना भी हुई थी। हालांकि, अब उन्होंने सभी आलोचनाओं का करारा जवाब देते हुए दूसरी पारी में शतक जड़ दिया। इसी के साथ बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में शून्य पर आउट होने के बाद दूसरी पारी में शतक जड़ने वाले गिल दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। क्रिकेट इतिहास में अभी तक कोई भी बल्लेबाज बांग्लादेश के खिलाफ यह कारनामा नहीं कर सका है।
बीते दो सालों में 10 से अधिक शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने शुभमन गिल
बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में शतकीय पारी खेलने के साथ ही शुभमन गिल ने अपने करियर का 5वां टेस्ट शतक दर्ज किया है। इसी दौरान वह बीते दो साल में 10 से अधिक इंटरनेशनल शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए। गिल ने बीते दो साल में 11 इंटरनेशनल शतक जड़े हैं। वहीं, लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम है, जिन्होंने इस अवधि में कुल 9 शतक अपने नाम किए हैं। इसके अलावा सूची में केन विलियमसन (8 शतक), ट्रेविस हेड (7 शतक) और रोहित शर्मा (7 शतक) का नाम भी शामिल है।
मैच की बात करें तो भारत ने अपनी दूसरी पारी में शुभमन गिल और ऋषभ पंत की शतकीय पारियों की मदद से 4 विकेट खोकर 287 रन बनाए और पहली पारी की बढ़त के आधार पर बांग्लादेश को 515 का लक्ष्य दिया।