शुभमन गिल ने रचा इतिहास, पहले डबल सेंचुरी और अब जड़ा शतक; 54 साल बाद किसी भारतीय ने किया ऐसा

England v India - 2nd Rothesay Test Match: Day Two - Source: Getty
शुभमन गिल शतक बनाने के बाद

Shubman Gill Record Edgbaston Test: एजबेस्टन टेस्ट शुभमन गिल के लिए एक ऐसा मुकाबला रहा है, जो उन्हें शायद ही कभी भूलेगा। मैच में टीम इंडिया की पहली पारी में दोहरा शतक जमाने के बाद उन्होंने दूसरी इनिंग में सेंचुरी ठोकी है। इस शानदार परफॉरमेंस की मदद से गिल ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है, जो उनसे पहले भारतीय प्लेयर्स में सिर्फ सुनील गावस्कर के नाम था। दरअसल, गिल दूसरे ऐसे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने एक टेस्ट में दोहरा शतक और सेंचुरी लगाई है। गावस्कर ने ये कारनामा 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। इस तरह 54 साल बाद किसी इंडियन प्लेयर के नाम दोबारा ये उपलब्धि दर्ज हुई है।

Ad

बता दें कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अभी तक सिर्फ ऐसे 9 बल्लेबाज ही ऐसे हुए हैं, जिन्होंने एक टेस्ट में दोहरा शतक और सेंचुरी लगाई है। सबसे पहली पारी ये अनोखा कारनामा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डग वाल्टर्स ने करके दिखाया था।

Ad

एक टेस्ट में दोहरा शतक और शतक लगाने वाले 9 बल्लेबाजों की लिस्ट

1. डग वाल्टर्स बनाम वेस्टइंडीज : पहली पारी - 242 रन, दूसरी पारी - 103 रन (सिडनी, 196)

2. सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज : पहली पारी - 124 रन, दूसरी पारी - 220 रन (पोर्ट ऑफ, 1971)

3. लॉरेंस रोवे बनाम न्यूजीलैंड : पहली पारी - 214 रन, दूसरी पारी - 100* रन (किंग्स्टन, 1972)

4. ग्रेग चैपल बनाम न्यूजीलैंड : पहली पारी - 247* रन,दूसरी पारी - 133 रन (वेलिंग्टन, 1974)

5. ग्राहम गूच बनाम भारत : पहली पारी - 333 रन, दूसरी पारी - 123 रन (लॉर्ड्स, 1990)

6. ब्रयान लारा बनाम श्रीलंका : पहली पारी - 221 रन, दूसरी पारी - 130 रन (कोलंबो, 2001)

7. कुमार संगकारा बनाम बांग्लादेश : पहली पारी - 319 रन, दूसरी पारी - 105 रन (चट्टोग्राम, 2014)

8. मार्नस लाबुशेन बनाम वेस्टइंडीज : पहली पारी - 204 रन, दूसरी पारी - 104* रन (पर्थ, 2002)

9. शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड : पहली पारी - 269 रन, दूसरी पारी - 100*(एजबेस्टन, 2025)

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications