Shubman Gill Made Big Record: इंग्लैंड और भारत के बीच हो रही 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एजबेस्टन में हो रहा है। जिसमें इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है। पहले खेलते हुए टीम इंडिया की तरफ से कप्तान शुभमन गिल की तरफ से बेहद शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। उनकी नाबाद शतकीय पारी की मदद से मेजबानों ने पहले दिन 300 से ऊपर का स्कोर बनाने में कामयाबी हासिल की थी। मैच के दूसरे दिन भी गिल ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा और 150 रन का आंकड़ा पार किया। इस आंकड़े को पार करते ही इस युवा बल्लेबाज ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली।शुभमन गिल ने 35 साल बाद इंग्लैंड में दोहराया इतिहासदरअसल, 35 सालों के लंबे अंतराल के बाद ऐसा हुआ है जब किसी भारतीय कप्तान ने इंग्लैंड की धरती पर 150 से अधिक रन की पारी खेली है। आखिरी बार ये कारनामा मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 1990 में करके दिखाया था। ओल्ड ट्रेफर्ड में हुए उस मैच में उन्होंने 179 रन की पारी खेली थी। अजहरुद्दीन के बाद गिल इस उपलब्धि को हासिल करने वाले मात्र दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं।इसी के साथ गिल ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया। वह इंग्लैंड की सरजमीं पर 150 रन की पारी खेलने वाली दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। गिल ने ये अनोखा कारनामा 25 वर्ष 298 दिन की उम्र में करके दिखाया है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर का नाम दर्ज है, जिन्होंने 23 वर्ष 72 दिन की उम्र में इंग्लैंड के विरुद्ध 150 रन की पारी खेली थी।टीम इंडिया का स्कोर 400 के पारइंडियन फैंस के लिए एक अच्छी खबर ये है कि टीम इंडिया ने 400 रन के आंकड़े को पार कर लिया है। हालांकि, मेजबानों ने अपने 6 विकेट भी खो दिए हैं। यशस्वी जायसवाल की तरह रवींद्र जडेजा भी शतक बनाने से चूक गए हैं। वह 89 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे। गिल के साथ वाशिंगटन सुंदर क्रीज पर हैं।