3 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने सबसे कम पारियों में जड़े 8 वनडे शतक, शुभमन गिल ने विराट कोहली का रिकॉर्ड किया ध्वस्त

Bangladesh v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
Bangladesh v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के नौवें संस्करण में भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल ने अपने पहले ही मैच में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए, सभी फैंस का दिल जीत लिया है। टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला, जिसमें शुभमन गिल के बल्ले से शानदार शतकीय पारी आई

Ad

गिल ने अपना कमाल का फॉर्म जारी रखते हुए भारतीय टीम को 6 विकेट से मैच जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने 129 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 101 रन बनाए, जिसमें नौ चौके और 2 छक्के शामिल रहे। वनडे फॉर्मेट में गिल का ये आठवां शतक रहा। इस शतक की मदद से गिल ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया।

दरअसल, शुभमन गिल वनडे में सबसे कम पारियों में 8 शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उन 3 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने वनडे में सबसे कम पारियों में 8 शतक लगाने का कारनामा किया है।

3. विराट कोहली (68 पारियां)

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर काबिज हैं। किंग कोहली को वनडे फॉर्मेट में आठ शतक लगाने के लिए 68 पारियां खेलनी पड़ी थी। कोहली वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में टॉप हैं। वह 298 मैचों में 50 लगा चुके हैं। इस दौरान कोहली ने 13985 रन बनाए हैं।

2. शिखर धवन (57 पारियां)

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं। आईसीसी टूर्नामेंट्स में उनके आंकड़े देखने लायक हैं। यही वजह है कि धवन को 'मिस्टर आईसीसी' भी कहा जाता है। धवन ने वनडे में 8 शतक लगाने की उपलब्धि अपनी 57वीं पारी में हासिल की थी। बाएं हाथ के पूर्व दिग्गज बैटर के नाम वनडे में 17 सेंचुरी दर्ज हैं।

1. शुभमन गिल (51 पारियां)

वनडे में सबसे कम पारियों में 8 शतक लगाने का रिकॉर्ड शुभमन गिल के नाम दर्ज हो गया है। गिल ने इस बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम करने के लिए 51 पारियां खेली। गिल ने इस दौरान 62.51 की उम्दा औसत से 2688 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 100 से ऊपर का रहा है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications